Ashwin Test Records: क्रिकेट के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच के बड़ा कमाल हुआ है यहां पर टेस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज का कीर्तिमान दर्ज किया है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आपको बताते चलें, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रवि अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है जहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन ( 712 विकेट) ने हरभजन सिंह (711 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं पर इस रैंक पर पहले स्थान पर अनिल कुंबले (956 विकेट) के साथ है। आइए जानते है लिस्ट
956 – अनिल कुंबले
712 – रविचंद्रन अश्विन
711 – हरभजन सिंह
687-कपिल देव
610 – जहीर खान
जानिए कैसा रहा मैच
आपको बताते चलें, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा भारत और वेस्टइंडीज के बीच अपने रोमांचक मोड़ पर गया है। यहां पर टेस्ट मैच के दौरानटीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट लेने हैं, वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने हैं।
ये भी पढ़ें
MP Ratlam News: पुणे में पकड़े गए 5-5 लाख रुपये के संदिग्धों को आज लाया जा सकता है एमपी
Rewa News: बेजुबानों का सहारा बनी रूपा, अपने घर को ही बना दिया जानवरों का केयर सेंटर
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
MP News: दमोह जेल में चल रही वेश्यावृत्ति, जेल प्रहरी ने विधायक रामबाई के देवर पर लगाए गंभीर आरोप
MP News: दमोह जेल में चल रही वेश्यावृत्ति, जेल प्रहरी ने विधायक रामबाई के देवर पर लगाए गंभीर आरोप
anil kumble,Ashwin records,Harbhajan singh,India vs West indies,Ravichandran Ashwin,West Indies,Team India, India bowlers with most wickets in international cricket, Most Test wickets for India vs West Indies,