/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indian-American-Ashwin-Ramaswami.jpg)
हाइलाइट्स
जॉर्जिया सीनेट सीट से चुनाव लड़ने वाले भारतवंशी
अमेरिका में लड़ रहा है Senate का चुनाव
वर्तमान रिपब्लिकन शॉन स्टिल को चुनौती देंगे अश्विन
Indian American Ashwin Ramaswami: भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अश्विन रामास्वामी अमेरिकी विधायिका के लिए चुनाव लड़ने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन चुके हैं। रामास्वामी अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की सीनेट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी उम्र महज 24 साल है।
https://twitter.com/ashwinforga/status/1757818304083710320?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1757818304083710320%7Ctwgr%5E0fb2e65b42cd3e34bb74bccda9f990cdaf1550d3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Findians-in-america-who-is-ashwin-ramaswami-running-democrat-georgia-state-senate-election-pryd-amrk-1883051-2024-02-19
रामास्वामी को समुदाय के नए उभरते नेता के रूप में देखा जा रहा है। रामास्वामी के माता-पिता साल 1990 में तमिलनाडु से अमेरिका में आकर बस गए थे। Gen-Z सोशल मीडिया से चर्चाओं में आया एक शब्द हैं, जिसका अर्थ 1997 से 2012 के बीच जन्मे बच्चों को कहा जाता है।
डेमोक्रेट उम्मीदवार हैं रामास्वामी
दूसरी पीढ़ी के रामस्वामी डेमोक्रेट उम्मीदवार है, जो जॉर्जिया के जिला 48 में राज्य सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। रामास्वामी निवर्तमान रिपब्लिकन शॉन स्टिल की जगह लेने की उम्मीद कर रहे हैं।
अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो वह जॉर्जिया विधानमंडल के पहले भारतीय अमेरिकी बन जाएंगे। रामास्वामी चुनाव से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, चुनाव सुरक्षा और प्रौद्योगिकी कानून और नीति अनुसंधान में अपना करियर बना चुके हैं।
उपनिषद पढ़ने में रुचि है, गीता-रामायण पढ़ चुका: रामास्वामी
मेरे माता-पिता दोनों 1990 के दशक में अमेरिका आए थे। मेरी मां चेन्नई से हैं, मेरे पिता कोयंबटूर से हैं। मैं भारतीय और अमेरिकी संस्कृति के साथ बड़ा हुआ हूं। मैं एक हिंदू हूं। मुझे अपने पूरे जीवन में भारतीय संस्कृति दर्शन में बहुत रुचि रही है।
मैं जब बड़ा हुआ तो चिन्मय मिशन बालाविहार गया, यहां मैंने रामायण, महाभारत और भगवदगीता जैसे महाकाव्यों को सीखा। जब मैं कॉलेज में था तो मैंने संस्कृत सीखी। मैंने सारे प्राचीन ग्रंथ पढ़े हैं। उपनिषद पढ़ने में मेरी बहुत रुचि हो गई। मेरा पूरा जीवन योग और ध्यान में रहा। अब यह ज्ञान में नए युवाओं तक पहुंचा रहा हूं।
क्यों लड़ना चाहते हैं चुनाव?
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपने समुदाय का आभार जताने और उनकी सेवा करने के लिए स्टेट सीनेट का चुनाव लड़ रहा हूं। मैं ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हर किसी को वही अवसर जो मुझे बड़े होने पर मिले थे। '
उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि हमारे पास एक नई आवाज हो, युवा हों, जो राजनीति में बगैर किसी पृष्ठभूमि के आते हैं, क्योंकि ये जरूरी है कि हमारे पास ऐसे लोग हों जो हमारा प्रतिनिधित्व करें, न कि सिर्फ ऐसे लोग जो इसे करने में सक्षम हों। '
रामास्वामी ने बताया कि हर किसी को क्वालिटी एजुकेशन मिलना चाहिए। हम चाहते हैं कि सभी लोगों के पास नौकरी हो, एंटरप्रेन्योरशिप के साथ-साथ हेल्थकेयर और रिप्रोडक्टिव राइट्स तक भी पहुंच हो।
उन्होंने कहा, पब्लिक सेफ्टी भी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हमारे लोग सुरक्षित रहें। हम असल में स्कूल में गोलीबारी जैसी घटनाओं को रोकना चाहते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें