IND Vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारते हुए आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ा दिया है। अश्विन ने पहले दिन शानदार शतक जमाया वहीं जडेजा सेंचुरी के करीब पहुंच गए हैं। इस तरह भारत ने पहले दिन 80 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। अश्विन ने 102 रन और जडेजा ने 86 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए नाबाद 195 रन की पार्टनरशिप हुई। मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को खेल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
यहां बता दें, एक समय भारत के छह विकेट पर 144 रन बनाकर संघर्ष करता दिखाई दे रहा था। उसके बाद अश्विन और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए हसन मेहमूद ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट लिए। हसन मेहमूद (18-4-58-4) टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित (IND Vs BAN 1st Test) हुए।
बांग्लादेशी पेसर्स ने शुरुआत में बनाया दबाव
चेपक स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेशी पेसर्स ने शुरुआत से भारतीय पारी को दबाव में रखा। कप्तान रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल 0 और विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों का विकेट हसन ने लिया। यहां से जायसवाल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद हसन ने पंत को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा और भारत को एक और बड़ा झटका दिया।
केएल राहुल का विकेट मिराज ने और जायसवाल का विकेट नाहिद ने लिया। बांग्लादेश के लिए हसन ने चार विकेट लिए (IND Vs BAN 1st Test) हैं।
अश्विन ने करियर की छठी सेंचुरी जमाई
Magnificent CENTURY by @ashwinravi99 👏👏
This is his second Test century at his home ground and 6th overall.
Take a bow, Ash!
LIVE – https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VTvwRboSxx
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
चेन्नई का चेपक स्टेडियम अश्विन का होम ग्राउंड है और अश्विन ने अपने घर में करियर की छठी सेंचुरी जमाई है। अश्विन ने 108 गेदों में शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी में अश्विन ने 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं। अश्विन का अपने होमग्राउंड में दूसरा शतक है। अश्विन का पिछला शतक भी साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही आया (IND Vs BAN 1st Test) था।
यशस्वी का धैर्यपूर्ण फिफ्टी
FIFTY!@ybj_19 with a solid half-century. His 5th in Test cricket 👏👏
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mKIJbBKYHm
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने हाफ सेंचुरी जमाई है। यशस्वी ने संभलकर खेलते हुए 95 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसमें यशस्वी ने 8 चौके लगाए। यशस्वी के ऐसे मौके पर 56 रन की पारी खेली। जब एक छोर से विकेट गिर रहे थे, रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (00) और विराट कोहली (6) जल्द आउट हो गए। यशस्वी ने एक छोर को मजबूती से थामे रखा। यशस्वी ने कुल 56 रन बनाए। जिसमें 9 बाउंड्री शामिल हैं।
जडेजा ने भी जड़ी फिफ्टी
यशस्वी और अश्विन के बाद रवींद्र जडेजा ने भी फिफ्टी पूरी की। अब जडेजा शतक से केवल 14 रन दूर हैं। जडेजा ने पहले दिन नाबाद 86 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल हैं। इससे पहले जडेजा ने 73 गेंदों में अर्धशतक पूरा (IND Vs BAN 1st Test) किया।