Advertisment

Ujjain News: उज्जैन पहुंचे आशुतोष राणा, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

श्रावण मास में लाखों श्रध्दालु बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचते हैं। फिल्म जगत के सितारे भी बाबा के दर पर में हाजरी लगाने आते हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Ujjain News:  उज्जैन पहुंचे आशुतोष राणा, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

उज्जैन। श्रावण मास में लाखों श्रध्दालु बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचते हैं। साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बाबा के दर पर सावन महीने में हाजरी लगाने आते हैं। इसी कड़ी में आज फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा उज्जैन पुहंचे। आशुतोष राणा को बाबा महाकाल का अन्नय भक्त माना जाता है।

Advertisment

महानिर्वाणी अखाड़े के महंत से मिले आशुतोष राणा

आशुतोष राणा ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वे भोग आरती में भी शामिल हुए। आरती के बाद राणा महानिर्वाणी अखाड़े के महंत से मिलने भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सावन माह के सोमवार में भगवान के दर्शन और आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला उनके चरणों में वंदन कर आशीर्वाद लिया है। वहीं बंसल न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए उन्होने रामराज्य पर लिखी पुस्तक के बारे में भी बताया।

महाकाल का किया आभार व्यक्त

रामराज्य पर पुस्तक लिखने वाले आशुतोष राणा बाबा महाकाल का आभार व्यक्त करने महाकाल की नगरी में पहुंचकर बाबा महाकाल के दरबार में पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने महंत विनीत गिरी जी के आश्रम में पहुंचकर पुनीत गिरी जी का आशीर्वाद लिया।

रामराज्य पर लिखी है पुस्तक

उन्होंने कहा कि पुरस्कार मिलना है उसके लिए मैं बाबा महाकाल का धन्यवाद और आभार व्यक्त करना है क्योंकि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और बाबा महाकाल का मुझ पर आशीर्वाद रहता है और मैं जब भी महाकाल की नगरी में आता हूं। सबसे पहले बाबा महाकाल को दंडवत प्रणाम करने आशीर्वाद लेने अवश्य आता हूं यह बाबा की ही कृपा है कि मुझे ऐसा एक संकल्प आया कि मैं रामराज्य पर एक पुस्तक लिखी जो आज पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध हो चुकी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Greenland Soil: हमेशा बर्फ से ढंकी रहने वाली ग्रीनलैंड की मिट्टी से ऐसा क्या मिला कि वैज्ञानिक हो गए परेशान, जान लीजिए

RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

Chhattisgarh News: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार, 14 करोड़ रुपये के घोटाला करने का आरोप

Advertisment

Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम

Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की तैयारी शुरू, अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी जानकारी

MP news ujjain news मप्र न्यूज उज्जैन न्यूज़ ashutosh rana Baba Makakal Ujjain Ashutosh Rana आशुतोष राणा उज्जैन आशुतोष राणा बाबा मकाकाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें