उज्जैन। श्रावण मास में लाखों श्रध्दालु बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचते हैं। साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बाबा के दर पर सावन महीने में हाजरी लगाने आते हैं। इसी कड़ी में आज फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा उज्जैन पुहंचे। आशुतोष राणा को बाबा महाकाल का अन्नय भक्त माना जाता है।
महानिर्वाणी अखाड़े के महंत से मिले आशुतोष राणा
आशुतोष राणा ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वे भोग आरती में भी शामिल हुए। आरती के बाद राणा महानिर्वाणी अखाड़े के महंत से मिलने भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सावन माह के सोमवार में भगवान के दर्शन और आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला उनके चरणों में वंदन कर आशीर्वाद लिया है। वहीं बंसल न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए उन्होने रामराज्य पर लिखी पुस्तक के बारे में भी बताया।
महाकाल का किया आभार व्यक्त
रामराज्य पर पुस्तक लिखने वाले आशुतोष राणा बाबा महाकाल का आभार व्यक्त करने महाकाल की नगरी में पहुंचकर बाबा महाकाल के दरबार में पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने महंत विनीत गिरी जी के आश्रम में पहुंचकर पुनीत गिरी जी का आशीर्वाद लिया।
रामराज्य पर लिखी है पुस्तक
उन्होंने कहा कि पुरस्कार मिलना है उसके लिए मैं बाबा महाकाल का धन्यवाद और आभार व्यक्त करना है क्योंकि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और बाबा महाकाल का मुझ पर आशीर्वाद रहता है और मैं जब भी महाकाल की नगरी में आता हूं। सबसे पहले बाबा महाकाल को दंडवत प्रणाम करने आशीर्वाद लेने अवश्य आता हूं यह बाबा की ही कृपा है कि मुझे ऐसा एक संकल्प आया कि मैं रामराज्य पर एक पुस्तक लिखी जो आज पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम