/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ashoknagar-patwari-deepak-raghuvanshi-suspended-land-irregularities-collector-action-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- अशोकनगर में कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित।
- गोपाल गोशाला ट्रस्ट की भूमि सर्वे में गड़बड़ी का आरोप।
- सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई।
Ashoknagar Collector Aditya Singh Suspended Patwari Deepak Raghuvanshi: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सरकारी भूमि से जुड़े एक गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। गोपाल गोशाला ट्रस्ट की भूमि पर सर्वे में गड़बड़ी और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों के बाद कलेक्टर आदित्य सिंह ने तत्कालीन पटवारी दीपक रघुवंशी को सस्पेंड कर दिया है। पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए कॉलोनाइजरों को लाभ पहुंचाया है। प्रशासन ने उन्हें सस्पेंड कर मुंगावली एसडीएम कार्यालय में पदस्थ किया है। मामले की जांच जारी है।
सरकारी भूमि में गड़बड़ी का मामला
अशोकनगर तहसील के हल्का नंबर 07 में पदस्थ पटवारी दीपक रघुवंशी पर ग्राम पछारी स्थित गोपाल गोशाला ट्रस्ट की भूमि सर्वे क्रमांक 317/2 में अनियमितता करने का आरोप है। अब कलेक्टर ने सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने और अतिक्रमण को बढ़ावा देने के लिए कॉलोनाइजरों को लाभ पहुंचाने के मामले में पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कॉलोनाइजरों को लाभ पहुंचने को लेकर पटवारी को सस्पेंड किया गया है।
कलेक्टर ने लिया कड़ा एक्शन
जांच के बाद जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने दीपक रघुवंशी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में उन्हें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग मुंगावली कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें..Chhatarpur Fake Teacher Case: छतरपुर में 11 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR, फर्जी दस्तावेजों से हासिल की थी नौकरी
प्रशासन का सख्त संदेश
यह कार्रवाई सरकारी भूमि से जुड़ी अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा उठाया गया एक सख्त कदम माना जा रहा है। भूमि विवादों और अतिक्रमण की शिकायतों पर अब जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। मामले की जांच अभी भी जारी है और अन्य दोषियों की भी पड़ताल की जा रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें