Advertisment

Ashoknagar जिला CEO की सचिवों को धमकी: सांसद-विधायक के आदमी हो तो भी जूते मारकर काम कराएंगे, कलेक्टर बोले- जांच कराएंगे

Madhya Pradesh (MP) Ashoknagar Panchayat Review Meeting Controversy; अशोकनगर जिले के ईसागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार शाम को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई

author-image
anjali pandey
Ashoknagar जिला CEO की सचिवों को धमकी: सांसद-विधायक के आदमी हो तो भी जूते मारकर काम कराएंगे, कलेक्टर बोले- जांच कराएंगे

रिपोर्टर:  बुन्देल गुर्जर, अशोकनगर

Ashoknagar Panchayat Controversy: अशोकनगर जिले के ईसागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार शाम को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकलने का फैसला लिया। इन कर्मचारियों ने जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन पर फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भिंड में पत्रकारों से पुलिस की बर्बरता का मामला: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की DGP से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग

फोन पर दी गई गालियां और धमकी

बैठक के दौरान एसडीएम और जनपद सीईओ भी मौजूद थे। इसी समय जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का फोन आया, जिसे जनपद सीईओ ने स्पीकरफोन पर रखा। सहायक सचिव भगवान सिंह यादव ने आरोप लगाया कि कॉल के दौरान जिला सीईओ ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और धमकी देते हुए कहा 'जो काम नहीं करेगा, उसे जूते मारे जाएंगे।'

सम्मान के साथ नौकरी, नहीं सहेंगे अपमान

भगवान सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि वे स्वाभिमान के साथ अपनी नौकरी करते हैं और इस तरह का व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला सीईओ के कथन से आहत होकर सभी कर्मचारी बैठक से बाहर निकल आए और कार्यवाही का बहिष्कार किया।

Advertisment

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

[caption id="attachment_826411" align="alignnone" width="790"]publive-image केंद्रीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री को लिखा पत्र[/caption]

इस व्यवहार से नाराज सचिव कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की। इस संबंध में अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा, सचिव और सहायक सचिव मेरे पास आए थे। अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है तो यह बिल्कुल गलत है। हम इस मामले की जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Corona Cases MP: इंदौर में कोरोना फिर से सक्रिय, 3 दिनों में आए 6 नए मरीज,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Advertisment
ashoknagar news Panchayat Office Collector orders investigation Ashoknagar Panchayat controversy CEO Rajesh Jain abusive language CEO uses abusive language on phone Official misconduct complaint
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें