हाइलाइट्स
-
अपने गांव के साथियों, पति के साथ किलाकोठी घूमने गई थी महिला सरपंच
-
दो कार और तीन से चार बाइक में आए थे बदमाश, मारपीट कर उठा ले गए
-
पुलिस ने 9 नामजद और 10 अन्य लोगों पर किया मामला दर्ज
-
सरपंच के परिवार से पांच लाख की फिरौती मांग रहे आरोपी
अशोकनगर। Ashoknagar News: चंदेरी शहर के टूरिस्ट प्लेस किलाकोठी घूमने गई महिला सरपंच और उसके पति का अपहरण कर लिया।
(Ashoknagar News) अपहरण कर आरोपियों ने पांच लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने 9 नामजद और 10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस महिला सरपंच और उसके पति की सर्चिंग में अलग-अलग दबिश दे रही है।
चंदेरी शहर के टूरिस्ट प्लेस किलाकोठी से महिला सरपंच और उसके पति का (Ashoknagar News) अपहरण कर पुलिस के परिवार से पांच लाख की फिरौती मांगी है।
बताया जा रहा है कि दो कार और तीन से चार बाइक से कुछ लोग किलाकोठी आए और सरपंच और उसके पति को उठा ले गए।
साथियों के साथ गए थे घूमने
बता दें कि चंदेरी जिले के पिपरई (Ashoknagar News) थाना क्षेत्र में पिपरेसरा गांव निवासी कमला बाई पत्नी चंद्रभान यादव ने इसकी शिकायत चंदेरी थाने में की है।
इसमें बताया कि सुनीता आदिवासी पत्नी जयनारायण यादव ग्राम पंचायत कुकरेठा की सरपंच हैं। 30 जनवरी को ब्लॉक कार्यालय में पंचायत के कार्य से अपने पति के साथ चंदेरी गई थीं।
(Ashoknagar News) सरपंच के साथ में गांव के ही रंजीत यादव, श्रीपाल यादव, बिट्टू यादव और कुलदीप यादव भी गए थे।
ब्लॉक कार्यालय में उनका काम जल्दी पूरा हो जाने पर वे चंदेरी के किलाकोठी घूमने गए थे। जहां से सरपंच और पति का अपहरण हो गया।
संबंधित खबर:Bhopal TI Transfer: राजधानी भोपाल में कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले
मारपीट करने के बाद उठा ले गए
(Ashoknagar News) पुलिस ने जानकारी दी है कि थाने में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें कमला बाई ने बताया कि मंगलवार देर शाम उसके पास गांव का रंजीत यादव आया,
जिसने इस घटना की जानकारी दी। किलाकोठी में सरपंच और उसके पति घूम रहे थे। तभी दो कार और तीन से चार बाइक से कुछ लोग किलाकोठी आए।
जिनमें कई लोग लाठी डंडा लिए हुए थे। जो कि सरपंच सुनीता आदिवासी और उसके पति जयनारायण यादव को (Ashoknagar News) मारपीट कर उठा ले गए।
उक्त (Ashoknagar News) आरोपियों में पिपरेसरा के रहने वाले परमाल सिंह यादव, धर्मवीर यादव, शिवकुमार यादव, राघवेंद्र यादव, अजय यादव, खानपुर निवासी भोला उर्फ विशन यादव,
छोटू यादव, शिवम विजयपुरा और जैडाई निवासी इंद्रपाल समेत आठ से दस अन्य लोग थे।