Advertisment

रेलवे फाटक बंद करना भूला कर्मचारी: क्रॉसिंग पर रुकी 100 लोगों से भरी बस, दोनों तरफ से ट्रेनों को आते देख रिवर्स की गाड़ी

Ashoknagar News: अशोकनगर में टला बड़ा हादसा, शाढ़ोरा रेलवे फाटक को बंद करना भूला कर्मचारी, बीच फाटक पर रुकी 100 लोगों से भरी बस

author-image
Preetam Manjhi
Ashoknagar-News

Ashoknagar News: अशोकनगर के शाढ़ोरा रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दें कि कर्मचारी रेलवे फाटक को बंद करना भूल गया था। इसी बीच 100 यात्रियों से भरी स्लीपर बस बीच फाटक पर आकर खड़ी हो गई।

Advertisment

बस ड्राइवर ने दोनों तरफ से ट्रेनों को आता देख बस को रिवर्स लिया। दोनों लोको पायलटों (Loco Pilot) ने भी बस को देख ट्रेन को धीमे कर लिया। घटनाक्रम के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया।

gapAs2qa-Ashoknagar-News

दोनों तरफ से ट्रेनों को आते देख चिल्लाए लोग

बता दें कि घटना मंगलवार देर रात की है। यहां रेलवे कर्मचारी की चूक लोगों की जान ले सकती थी। बस के क्रॉसिंग पर रुकने पर फाटक किनारे खड़े लोगों की नजर जैसे ही दोनों ट्रेनों पर पड़ी, तो वे फाटक बंद करने के लिए चिल्लाने लगे।

लोगों के चिल्लाने पर हुए शोर को सुनकर रेलवे कर्मचारी ने फाटक (Ashoknagar News) को बंद किया। तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास आकर दोनों ट्रेनें भी रुक गईं। इसके बाद ट्रेन से उतरकर एक लोको पायलट ने कर्मचारी की जमकर डटाई की।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841322487268712630

ये खबर भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2024: किसके बुलाने पर MP के छिंदवाड़ा आए थे महात्मा गांधी, छत्तीसगढ़ में बापू ने किसे कहा था अपना अग्रदूत

नशे में था रेलवे कर्मचारी

रेलवे लाइन (Railway Line) क्रॉस कर रहे लोगों की मानें तो फाटक पर ड्यूटी कर रहा कर्मचारी नशे में था, जिसकी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। बस ड्राइवर की सतर्कता से हादसा (Ashoknagar News) टल गया। स्लीपर बस में करीब 100 यात्री सवार थे।

ये खबर भी पढ़ें: ट्रेन और बसों में भर-भरकर भोपाल पहुंचने लगे अतिथि: महापंचायत की घोषणाओं पर सरकार का जवाब जानने भोपाल में बड़ा आंदोलन

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें