हाइलाइट्स
- राशन पर्ची के बदले पैसे लेते सचिव का वीडियो वायरल।
- मुंगावली तहसील में पारकना ग्राम पंचायत का मामला।
- पैसे लेने के बाद भी नहीं काम, युवक ने शेयर किया वीडियो।
Ashoknagar Bribe Video Viral: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मुंगावली तहसील की पारकना पंचायत से सामने आया है, जहां पंचायत सचिव राजधर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह राशन पर्ची ऑनलाइन करने के बदले एक ग्रामीण से 1000 रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल के मामले में जनपद सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
रिश्वत लेते हुए सचिव का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के प्रयासों के बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में पारकना पंचायत के सचिव राजधर सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सचिव ग्रामीण से राशन पर्ची ऑनलाइन करने के बदले 1000 रुपये लेते नजर आ रहा है, लेकिन पैसे लेने के बावजूद पर्ची अब तक नहीं बनी। यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है।
रिश्वत ली, काम नहीं किया
ग्रामीण युवक का आरोप है कि सचिव ने जनवरी 2025 में उससे राशन पर्ची ऑनलाइन करने के लिए पैसे लिए थे और काम पूरा करने की गारंटी भी दी थी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद न तो पर्ची मिली और न ही काम हुआ। निराश होकर युवक ने सचिव का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर अब तक ना तो पीड़ित युवक और ना ही संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने आया है। हालांकि जनपद सीईओ ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी और तथ्य सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।