Advertisment

Ashoknagar Bribe Video Viral: मुंगावली में रिश्वत का खेल, राशन पर्ची देने के बदले पैसे लेते हुए सचिव का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में पंचायत सचिव का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि राशन पर्ची बनाने के नाम पर सचिव ने ग्रामीण से रिश्वत ली है।

author-image
Vikram Jain
Ashoknagar Bribe Video Viral: मुंगावली में रिश्वत का खेल, राशन पर्ची देने के बदले पैसे लेते हुए सचिव का वीडियो वायरल

हाइलाइट्स

  • राशन पर्ची के बदले पैसे लेते सचिव का वीडियो वायरल।
  • मुंगावली तहसील में पारकना ग्राम पंचायत का मामला।
  • पैसे लेने के बाद भी नहीं काम, युवक ने शेयर किया वीडियो।
Advertisment

Ashoknagar Bribe Video Viral: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मुंगावली तहसील की पारकना पंचायत से सामने आया है, जहां पंचायत सचिव राजधर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह राशन पर्ची ऑनलाइन करने के बदले एक ग्रामीण से 1000 रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल के मामले में जनपद सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

रिश्वत लेते हुए सचिव का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के प्रयासों के बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में पारकना पंचायत के सचिव राजधर सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सचिव ग्रामीण से राशन पर्ची ऑनलाइन करने के बदले 1000 रुपये लेते नजर आ रहा है, लेकिन पैसे लेने के बावजूद पर्ची अब तक नहीं बनी। यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है।

रिश्वत ली, काम नहीं किया

ग्रामीण युवक का आरोप है कि सचिव ने जनवरी 2025 में उससे राशन पर्ची ऑनलाइन करने के लिए पैसे लिए थे और काम पूरा करने की गारंटी भी दी थी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद न तो पर्ची मिली और न ही काम हुआ। निराश होकर युवक ने सचिव का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Advertisment

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले को लेकर अब तक ना तो पीड़ित युवक और ना ही संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने आया है। हालांकि जनपद सीईओ ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी और तथ्य सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP news Ashoknagar Bribe Video Viral Bribe Video Viral Ashoknagar Bribe Mungavali Bribe case Panchayat secretary Bribe Video Viral Mungavali corruption Ration card bribe Bribe Video Viral Social media Government scam Secretary Rajdhar Singh Mungavali Viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें