Advertisment

MP News: छात्रावास की सब्जी और दलिया में निकलीं इल्लियां, आटे में रेंगते मिले कीड़े, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

Ashoknagar Hostel Food:अशोकनगर के शाढ़ौरा बालिका छात्रावास में भोजन में इल्लियां और आटे में कीड़े मिलने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मौके पर जांच की, नमूने लैब भेजे गए, कार्रवाई की संभावना।

author-image
anjali pandey
MP News: छात्रावास की सब्जी और दलिया में  निकलीं इल्लियां, आटे में रेंगते मिले कीड़े, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

Ashoknagar Hostel Food: मध्य प्रदेश  में अशोकनगर  जिले के शाढ़ौरा स्थित बालिका सीनियर छात्रावास में शुक्रवार रात बड़ी लापरवाही सामने आई, जब छात्राओं को परोसे गए भोजन में इल्लियां और कीड़े निकल आए। यह मामला तब चर्चा में आया जब छात्राओं ने शिकायत करने की कोशिश की और अधिकारियों को मौके पर बुलाना पड़ा। घटना के बाद छात्रावास प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment

दलिया और सब्जी में मिलीं इल्लियां

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात छात्रावास की रसोई में बने दलिया और सब्जी में इल्लियां पाई गईं। जब यह खाना छात्राओं को परोसा गया, तो उन्होंने खाने में रेंगते कीड़े देखकर तुरंत इसकी शिकायत करना चाहा। छात्राओं का कहना है कि इस समय उनकी परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे दूषित भोजन से उनकी सेहत बिगड़ सकती है। शिकायत के लिए जब वे नगर परिषद कार्यालय पहुंचीं, तो वह बंद मिला। इसके बाद छात्राएं काफी देर तक बाहर बैठी रहीं और आखिरकार उन्होंने थाना प्रभारी रितु चौहान को फोन पर घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : Japan Visit: PM मोदी को मिली दारुमा डॉल, जानें क्यों रंगी जाती है इसकी सिर्फ एक आंख, क्या है इसकी खासियत

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रितु चौहान, तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने रसोईघर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने परोसे गए दलिया और सब्जी में इल्लियां पाईं। जांच के दौरान आटे का कट्टा भी खराब हालत में मिला, जिसमें कीड़े रेंगते देखे गए। अधिकारियों ने तुरंत ही छात्रावास की अधीक्षिका को मौके पर बुलाने के निर्देश दिए, लेकिन वह घटना के समय मौजूद नहीं थीं।

Advertisment

नमूने जांच के लिए भेजे गए

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि दलिया में इल्लियां और आटे में कीड़े पाए गए हैं। दोनों खाद्य सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने मौके पर ही तत्काल प्रभाव से राशन बदलने और रसोई की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

रातभर चली कार्रवाई

पूरी कार्रवाई रात करीब 10 बजे तक चलती रही। छात्रावास की अधीक्षिका के अनुपस्थित होने पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई और कहा कि छात्रों की सेहत के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जांच जारी, जल्द होगी कार्रवाई

इस घटना के बाद छात्रावास प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जिम्मेदारों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Latest News Update: J&K के रियासी के माहौर इलाके में भूस्खलन, 7 शव बरामद, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका 

ashoknagar news Ashoknagar Hostel Food अशोकनगर छात्रावास भोजन छात्रावास में इल्लियां Hostel Food Worms Hostel Food Investigation छात्रावास भोजन जांच Hostel Food Safety दलिया सब्जी में कीड़े Ashoknagar Hostel Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें