Advertisment

विधायक PA रिश्वत कांड: पर्सनल असिस्टेंट ने कांग्रेस विधायक पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, जानिए क्या कहा ?

Madhya Pradesh Ashoknagar Congress MLA PA Manoj Namdev Bribe Case: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय ने अपने ही PA को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा थाI अब पीए ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
BP Shrivastava
MP Congress MLA PA Bribe Case

MP Congress MLA PA Bribe Case

MP Congress MLA PA Bribe Case: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय ने अपने ही PA को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। अब इस मामले में PA मनोज नामदेव का बयान सामने आया है। PA ने विधायक हरिबाबू पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा, विधायक भी पहले सरकार नौकरी में थे। अब उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच होना चाहिए।

Advertisment

पीए बोला- दो घंटे बंधक बनाकर रखा

PA ने बताया कि विधायक ने अपने ऑफिस में करीब 2 घंटे तक बंधक रखा। वॉशबेसिन में मेरे हाथ धुलवाए गए और कपड़े भी उतरवाए गए। इसका वीडियो विधायक के कैमरे में अमन महाराज ने बनाया, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने वो वीडियो क्यों नहीं दिखाया?

विधायक ने इतनी संपत्ति कैसे बनाई ?

पीए मनोज ने बताया कि विधायक ने मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। विधायक पहले एक सरकारी कर्मचारी थे और मैं भी एक सरकारी कर्मचारी हूं। तो वो खुद बताएं कि उन्होंने इतनी संपत्ति कैसे बनाई और मेरी संपत्ति की भी जांच कराएं।

विधायक ने आरोपों को खारिज किया

उधर, विधायक हरिबाबू राय ने उन पर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पीए मनोज नामदेव ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला का ट्रांसफर करवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। जबकि पीए महिला अधिकारी के भाई से 30 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

कटनी में मीडिया से पुलिस ने मांगी माफी: तहसीलदार- CSP ख्याति मिश्रा विवाद के चलते कोतवाली में मीडिया से की थी बदसलूकी

Katni News

Katni News: कटनी में मीडियाकर्मियों के साथ की गई बदसलूकी के लिए सोमवार को पुलिस ने माफी मांगी। यहां बता दें, तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और सीएसपी ख्याति मिश्रा विवाद के चलते जब मामला कोतवाली थाने पहुंचा तो पुलिस ने तहसीलदार के परिजन और मीडिया के साथ बदलसूली की थी। मामला, सुर्खियों में आने के बाद सीएम मोहन यादव ने मामले में खुद संज्ञान लिया और रविवार, 1 मई की रात को एसपी अभिजीत रंजन को हटा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

ashoknagar news Manoj Namdev
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें