/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ashoknagar-bjp-leaders-mla-clash-over-police-officer-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- चंदेरी बीजेपी विधायक की एसआई बहू पर भ्रष्टाचार के आरोप।
- अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष ने CM मोहन को लिखा पत्र।
- ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी को पद से हटाने की मांग।
Ashoknagar BJP Leaders Clash Over Police Officer: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के भीतर गुटबाजी की तस्वीरें एक बार फिर उजागर हो रही हैं। ताजा मामला अशोकनगर जिले का है, जहां बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं में टकराव देखने को मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने सीधा आरोप लगाया है कि ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके संरक्षण में अवैध गतिविधियां पनप रही हैं। खास बात यह है कि मीना रघुवंशी चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की बहू हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसआई मीना रघुवंशी को पद से हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी विधायक की थाना प्रभारी बहू पर भ्रष्टाचार और राजनीतिक संरक्षण में काम करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं विधायक ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
SI के संरक्षण में चल रही हैं अवैध गतिविधियां
दरअसल, अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी को पद से हटाने की मांग की।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह ने एसआई रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मीना रघुवंशी एक प्रभावशाली जनप्रतिनिधि की पुत्रवधू होने का लाभ उठाकर कार्य कर रही हैं।
पत्र में कहा गया है कि उनके संरक्षण में थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, चरस और रिश्वतखोरी जैसी अवैध गतिविधियां बेरोकटोक चल रही हैं। साथ ही कहा है कि थाना प्रभारी झूठे मुकदमे दर्ज कर आम जनता से अवैध रूप से वसूली कर रही हैं, जिससे पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुंच रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/District-Panchayat-President-Ajay-Pratap-Singh-Yadav-1.webp)
एसआई के पति के हिसाब से चलता है थाना
अजय प्रताप सिंह यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "मैं स्वयं इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हूं और यहां के हालात को नजदीक से देखता हूं। क्षेत्र में जमीन हड़पने के लिए बेबुनियाद मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।"
उन्होंने दावा किया कि ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर रहीं, बल्कि थाना उनके पति के इशारे पर चल रहा है। यह स्थिति प्रशासनिक प्रक्रिया की गरिमा के विपरीत है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ashoknagar-BJP-Leaders-Clash-Over-Police-Officer-1.webp)
पहले भी की गई थी शिकायत
जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने इस मामले को पहले भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने मौखिक रूप से उठाया था। अब उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक (IG) को पत्र भेजकर ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी को तत्काल हटाने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में व्यापक जन आक्रोश फैल सकता है। वर्तमान में पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, जिससे पुलिस विभाग की साख पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: कोरोना योद्धा के परिवार को मिलेगा हक, ‘सीएम कोविड-19 योद्धा कल्याण’ योजना पर दिया ये आदेश
विधायक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी पर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षकों के समक्ष ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
बिना नाम लिए उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जिनके खुद के घर कांच के होते हैं, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।" साथ ही कहा कि जो लोग दूसरी जगह मनमानी करते हैं, वे मेरी विधानसभा में ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी बात सार्वजनिक नहीं, बल्कि उचित मंच पर रखेंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें