Ashok Nagar News: करीब आधा दर्जन किसानों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर नारेबाजी की है। मामला प्रदेश के अशोकनगर का है जहां बिजली की समस्या से किसान बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने अपनी परेशानी सुनाते हुए कहा कि सोनेरा गांव अशोकनगर जिले और विधानसभा में आता है। जबकि इस गांव की लाईट सेमराखेड़ा फीडर से बिजली मिल रही है, जो गुना जिले में आता हैं। इसलिए किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।
कई दिनों से किसानों को नही मिल रही बिजली
इसी सिलसिले में नाराज़ लोगों ने गांव की लाईट गुना जिले से काटकर सेमराहाट अशोकनगर फीडर से जोड़ने की मांग की है. ऊर्जा मंत्री के अशोकनगर के प्रभारी मंत्री होने के बवजूद अशोकनगर जिले के ग्रामीणों को दूसरे जिले से 30 किलोमीटर दूर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिसको लेकर पिछले दिनों दो गांव के लोगों में भी झगड़ा भी हो गया.
अशोकनगर (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र
मध्य प्रदेश राज्य में चम्बल क्षेत्र के अशोकनगर जिले में अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 186075 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी जजपाल सिंह “जज्जी” को 65750 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार इंजी.लड्डूराम कोरी को 56020 वोट हासिल हो सके थे, और वह 9730 वोटों से हार गए थे.
बिजली कम्पनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण ने खोला ताला।
बता दें कि ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करने के बाद बिजली ऑफिस के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर किसानों को आस्वाशन दिया और मामले को शांत कर कर ताला खुलवाया । किसानों को कई दिनों से बिजली नहीं मिल रही थी इसलिए किसानों के मन में आक्रोश था।
यह भी पढ़ें
Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल
Diet to Gain Weight: बहुत ज्यादा दुबले लोग अपनी डाइट में शामिल करें ये 3 फूड, जल्दी हो जाएगा वेट गेन
Shukra Gochar 2023: शुक्र का अपनी उच्च राशि में प्रवेश, किसे लाभ-किसे हानि
Viral Video: इंसानों की तरह यूट्यूब चलाने वाली फीमेल तोता हुई फुर्र, परिवार ने रखा इनाम
Search Terms: Ashoknagar, Madhya Pradesh, Farmers Protest, Electricity Department, Agitation, Protest, Locked The Electricity Department