Advertisment

Ashok Gehlot : चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर अविलंब रोक लगा देनी चाहिए : गहलोत

Ashok Gehlot : चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर अविलंब रोक लगा देनी चाहिए : गहलोत Ashok Gehlot: Election Commission should immediately stop the rallies of political parties: Gehlot

author-image
Bansal News
Ashok Gehlot : चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर अविलंब रोक लगा देनी चाहिए : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर रोक लगा देनी चाहिए। गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा ‘‘संवैधानिक प्रावधानों के कारण चुनाव टाले नहीं जा सकते परन्तु कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर अविलंब रोक लगा देनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रैलियों की जगह प्रचार के दूसरे तरीकों का इस्तेमाल होना चाहिए। आज सूचना प्रोद्योगिकी का युग है इसलिए प्रचार भी सूचना और तकनीक एवं सोशल मीडिया आधारित होना चाहिए ।’’

Advertisment

देश के सामने कोरोना की तीसरी लहर

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग टीवी, रेडियो इत्यादि कम्युनिकेशन माध्यमों पर सभी पार्टियों को टाइम स्लॉट बांट दे जिससे सभी दलों को प्रचार के समान अवसर मिल सकें। बड़ी रैलियों की जगह कोविड प्रोटोकॉल के तहत घर-घर प्रचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘हम अधिकांश देशवासी अभी तक कोविड की दूसरी लहर की भयावहता को भूले नहीं है। पिछले साल अप्रैल-मई के महीने में किस तरह अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे एवं ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की तड़़प-तड़़प कर मृत्यु हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब देश के सामने कोरोना की तीसरी लहर है। विशेषज्ञों के अनुसार ओमीक्रोन आगे जाकर क्या नया रूप लेगा यह अभी किसी को मालूम नहीं है ।’’

CM ashok gehlot Ashok Gehlot ashok gehlot latest news ashok gehlot news ashok gehlot speech ashok gehlot rajasthan Rajasthan CM Ashok Gehlot ashok gehlot age ashok gehlot biography ashok gehlot corona meet ashok gehlot meeting on corona ashok gehlot news today ashok gehlot news update ashok gehlot on corona ashok gehlot on omicron ashok gehlot on reet ashok gehlot son ashok gehlot update news cm ashok gehlot health viral video ashok gahlot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें