Ashok Chandrakar died: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फिल्मकार अशोक चंद्राकर का निधन, छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में शोक की लहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्मकार और संस्कृति कर्मी अशोक चंद्राकर का आज निधन हो गया है। जिसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता आज सुबह अपने गांव में खेतों की ओर गए थे। उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।अभिनेता का अंतिम संस्कार आज उनके गांव मुजगहन में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ी फिल्मों में किया काम
अशोक चंद्राकर छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत का जाना माना नाम था। अशोक चंद्राकर छत्तीसगढ़ फिल्म ‘गांजे की कली’ के निर्माता थे। यह फिल्म एक प्रसिद्ध लेखिका की सच्ची कहानी पर आधारित है। वहीं अभिनेता की अचानक मौत होने से पूरे छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में शोक की लहर है।