Advertisment

दिवाली स्पेशल: छत्तीसगढ़ के इस कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला दीया, जानें कहां से खरीद सकते हैं आप

Ashok Chakradhari: दिवाली स्पेशल: छत्तीसगढ़ के इस कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला दीया, जानें कहां से खरीद सकते हैं आप

author-image
Harsh Verma
दिवाली स्पेशल: छत्तीसगढ़ के इस कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला दीया, जानें कहां से खरीद सकते हैं आप

Ashok Chakradhari: दिवाली में हर घर के सामने लोग दीया जलाते है और उस दिए में कुछ देर बाद फिर से तेल डालना पड़ता हैं। अब बार-बार दीया में तेल डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisment

क्योंकि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला में आने वाला ग्राम पंचायत कुम्हार पारा में जादुई दिया के नाम से प्रसिद्ध कुम्हार अशोक चक्रधारी ने जादुई दिया का निर्माण किया है। अशोक चक्रधारी ने बताया कि उन्होंने पहले 24 घंटे जलने वाला दीया बनाया था, लेकिन अब 72 घंटे तक दिया जलते वाला दीया बनाया है।

[caption id="attachment_689671" align="alignnone" width="708"]publive-image प्रसिद्ध कुम्हार अशोक चक्रधारी[/caption]

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पर लाल कपड़े में पीली कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रखने से क्या होता है, पढ़ें Lal Kitab ke Upay

Advertisment
5 सालों से मिट्टी के जादुई दिए निर्माण कर रहे अशोक 

शिल्पकार अशोक चक्रधारी के बनाए मिट्टी के दीये देख हर कोई मुरीद हो रहा है। पिछले 5 सालों से अशोक चक्रधारी मिट्टी के जादुई दिए निर्माण करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हाथी की मूर्ति के ऊपर जादुई दिए को लगाकर बाजार में उतारा है, जो लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटेर रही है।

publive-image

हाथी की मूर्तियों के साथ जादुई दिए को 5 हजार रुपए कीमत में बेच रहे हैं। अभी तक हैदराबाद में 100 और बेंगलुरु के क्राफ्ट शोरूम के लिए 200 दिये भेज चुके हैं।

ट्रांसपोर्टेशन में आ रही दिक्कत

नए उत्पाद की मांग स्थानीय सहित देश के महानगरों तक है। वहीं सामान्य जादुई दिया 300 रुपये की कीमत में बिक रहा है। उन्होंने पूरे सालभर में 2 हजार नग जादुई दिया बिकने की बात कही है।

Advertisment

वहीं, अशोक कहते हैं कि मिट्टी का सामान होने के कारण पैकिंग की लागत बढ़ रही है और ट्रांसपोर्टिंग में दिक्कत की वजह से देश के अन्य नगरों में दिये भेजने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन की सुविधा रहती तो बाहर भेजने में आसानी होता।

publive-image

तो ऐसे होता है जादू...

इस दिए के बाती वाले पात्र में तेल कम होते ही ऊपर मिट्टी के छोटे से मटके के आकार के रखे पात्र में भरा तेल खुद-ब-खुद बाती वाले पात्र में आता जाता है। इस तरह यह दीया घंटों जलता रहता है। अशोक पुस्तैनी तौर पर कुम्हार के पेशे से जुड़े हुए हैं। उनका परिवार मिट्टी के घड़े बनाने का कार्य करता था। स्कूल की पढ़ाई के बाद अशोक ने भी पिता के काम में हाथ बंटाना शुरू किया।

publive-image

महाराष्ट्र में एक साल तक मूर्तिकला का लिया प्रशिक्षण

इसी बीच नई दिल्ली की कपाट संस्था ने कुम्हारपारा कोंडागांव में मूर्तिकला का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद अशोक ने भद्रावती महाराष्ट्र में जाकर एक साल तक मूर्तिकला का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद इस कला की बारीकियां समझ में आईं और उनके काम में दिनों दिन निखार आता गया। आज डिनर सेट, डेकोरेट के सामानों के साथ दीवाली से पहले हर साल जादुई दीये का निर्माण कर रहे हैं।

Advertisment

publive-image

मिट्टी कला पर मेरिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हैं अशोक 

बाजार की मांग के अनुरूप दीए में बदलाव करते हुए इस बार 4 हाथी के ऊपर दिए को लगाकर संयुक्त रूप से जादुई दिए को बाजार में उतारा है। अशोक बताते हैं कि मांग इतनी है कि वे आपूर्ति नहीं कर पा रहे। बनाने में काफी समय भी लग रहा है।

publive-image

अशोक ने बस्तर के पारंपरिक शिल्प झिटकू-मिटकी के नाम से कर्मशाला स्थापित किया है। उन्हें केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने मिट्टी कला पर मेरिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था। इसके साथ ही उन्हें कई बार सम्मानिक किया जा चुका है। अशोक अपनी कर्मशाला में मिट्टी की मूर्तियां, दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बनाते है।

यह भी पढ़ें: दिवाली के लिए बेस्ट है सारा तेंदुलकर के ये आसान हेयरस्टाइल, देखें यहां 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें