Surya Ashlesha Nakshatra Augut 2024 in Hindi: अभी तक पूरे देश को तरबतर कर चुकी आफत की बारिश पर विराम लगने वाला है। सूर्य की चाल तेज बारिश पर विराम लगाएगी।
जी हां सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन (Surya Nakshatra Parivartan) से अब खंड बारिश के योग बनेंगे। जिससे अब लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। तो चलिए जानते हैं ज्योतिष की नजर से अगले 15 दिन तक कैसी बारिश होगी। साथ ही इसके बाद हैवी रेन (Heavy Rain in Jyotish) को लेकर ज्योतिष के क्या अनुमान (Heavy Rain Forcast) हैं।
3 अगस्त से 17 अगस्त तक कैसी होगी बारिश
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य ने बीते माह पुष्य नक्षत्र में प्रवेश किए सूर्य ने झमाझम बारिश के योग बनाए थे। अब सूर्य 3 अगस्त शनिवार को अपना नक्षत्र बदलकर अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश (Ashlesha Nakshatra me Surya Gochar 2024) कर गए हैं। सूर्य का ये नक्षत्र परिवर्तन एक बार फिर बारिश में थोड़ी खलल डालेगा। जो स्त्री पुरुष योग बनाकर खंड बारिश के योग बनाएगा।
कब तक रहेंगे खंड बारिश के योग
सूर्य 3 अगस्त को अश्लेषा में प्रवेश कर गए हैं जो 17 अगस्त तक इसी में रहेंगे। इस दौरान 15 दिन तक स्त्री—स्त्री योग रहेगा। जो कभी ज्यादा कभी कम, यानी थोड़ी—थोड़ी रुक-रुक बारिश कराएगा।
अश्लेषा के बाद किस नक्षत्र में होगा सूर्य का गोचर
3 अगस्त को सूर्य ने अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद सूर्य 17 अगस्त को मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान एक बार फिर स्त्री—पुरुष योग बनेगा। इस दौरान 15 दिन के लिए एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी।
सूर्य इस दिन करेंगे पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश
17 अगस्त के बाद सूर्य 31 अगस्त को पूर्वा फाल्गुनी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान ये स्त्री-स्त्री योग बनाएगा। इस दौरान पानी रुक-रुक गिरेगा। आफत की बारिश से इस दौरान राहत मिलेगी।
13 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी में प्रवेश
सूर्य 13 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बना स्त्री पुरुष योग एक बार फिर से झमाझम बारिश के योग बनाएगा। इसके 15 बाद फिर 27 सितंबर को एक बार फिर ये नक्षत्र बदलेंगे और हस्त नक्षत्र में स्त्री-स्त्री योग बनाकर अल्प बारिश के योग बनाएंगे।
कब होगी मानसून की विदाई
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार जब सूर्य हस्त नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो इस दिन से बारिश की विदाई हो जाती है।
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: Sawan के तीसरे सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, 1500 डमरू बजाकर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड