/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-376-1.jpg)
Ashish Vidyarthi Second Marriage: कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से कर जहां पर सबको चौंका दिया वहीं पर इस खबर से पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पिलू विद्यार्थी को गहरा झटका लगा है। इसे लेकर ही उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कही बात
यहां पर आपको बताते चले कि, आशीष की दूसरी शादी से आहत राजोशी ने इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर किए है। जिससे ये लग रहा है कि वो फिलहाल कितनी आहत हैं। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, 'सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं. वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी. इसे याद रखें.'अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो. हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो. हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे. आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले, क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/febea7338e69a0d76e5ed674f1c6ac9a1685073855990742_original.png)
बिजनेसवुमन से रचाई शादी
आपको बताते चले कि, दिग्गज बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने आखिरकार दूसरी शादी कर ली है। 60 साल की उम्र में एक्टर ने गुरूवार, 25 मई को एक निजी समारोह में असम की रूपाली बरुआ के साथ बंधन में बंध गए है। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आशीष और रूपाली हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें