Advertisment

Ashish Vidyarthi Post: आखिर क्यों पहली पत्नी से अलग हुए आशीष, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

पहली पत्नी के इमोशनल पोस्ट के बाद अब एक्टर आशीष का वीडियो पोस्ट सामने आया है जहां पर उन्होने अपने पहली पत्नी से अलग होने की बात कही है।

author-image
Bansal News
Ashish Vidyarthi Post: आखिर क्यों पहली पत्नी से अलग हुए आशीष, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Ashish Vidyarthi Post: इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर आशीष विद्यार्थी ( Ashish Vidyarthi) की शादी चर्चा में बनी हुई है तो वहीं पर दूसरी शादी के बाद से कोई ना कोई खबरें सामने आ रही है। पहली पत्नी के इमोशनल पोस्ट के बाद अब एक्टर आशीष का वीडियो पोस्ट सामने आया है जहां पर उन्होने अपने पहली पत्नी से अलग होने की बात कही है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Ashish Vidyarthi Second Marriage: दूसरी शादी से आहत हुई पहली पत्नी राजोशी, किए इमोशनल पोस्ट

जानिए वीडियो शेयर कर क्या बोले आशीष 

यहां पर सामने आए वीडियो में एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कहा कि, नमस्कार, हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और अलग-अलग जरूरतें हैं. हम सबके पास अलग-अलग अवसर है और अलग-अलग बैकग्राउंड है जिसे हम अपने हिसाब से निभाते हैं. लेकिन एक चीज कॉमन है. हम सब खुशी चाहते हैं. मेरी जिंदगी में भी तकरीबन 22 साल पहले पीलू आईं. हम लोगों ने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई और एक पति-पत्नी के रूप में साथ चले. इस दौरान प्यारा अर्थ हुआ. वो बड़ा हुआ. कॉलेज गया और अब वो नौकरी कर रहा है।

पढ़ें ये खबर भी-Ashish Vidyarthi: जब फिल्मों में सबसे ज्यादा बार मरने वाले विलेन का हुआ असल में मौत से सामना, जानिए क्या है कहानी

Advertisment

लेकिन इस 20-22 साल की जर्नी में पिछले 2-3 सालों से हमने अपने इस रिश्ते के भविष्य में फर्क पाया है. जैसा हम जीना चाहते हैं उसमें डिफ्रेंसेस हैं. हमने इस दौरान कोशिश की कि क्या हम इस डिफ्रेंस को दूर कर सकते हैं. लेकिन अगर ऐसा कर भी लेते हैं तो कोई एक किसी दूसरे पर हावी होगा. हम दूसरों को दिखाने के लिए भले ही शादी किए रहते लेकिन हम दोनों अंदर से दुखी रहते. अगर हम इस रिश्ते में रहते भी हैं तो जिस तरह 22 साल पहले हमने खुशी-खुशी इस रिश्ते की शुरुआत की वो आगे नहीं रहेगी.

दोनों ने मिलकर किया अलग होने का फैसला

यहां पर आगे अपने वीडियो में आशीष ने कहा कि, हमारे पास कई सारे उदाहरण थे जहां लोग खुशी-खुशी एक साथ रहते हैं और रिश्ते निभाते हैं. लेकिन हम दोनों ने सोचा कि हम ऐसी जिंदगी नहीं बिताना चाहते. इसलिए भविष्य की खुशी को देखते हुए हमने तय किया कि हम अब आगे साथ नहीं रहेंगे. हम दोनों एक अच्छे इंसान की तरह अलग-अलग राह चलेंगे. लेकिन हमने ये निर्णय लिया कि हम लोग बड़ी सुंदरता से गरिमा का खयाल रखते हुए ये काम करेंगे। बता दें कि, एक्टर ने बिजनेस वुमन रूपाली बरूआ के साथ दूसरी शादी की है।

Bollywood Actor film industry Ashish Vidyarthi first marriage Ashish Vidyarthi second marriage आशीष विद्यार्थी आशीष विद्यार्थी मूवीज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें