Advertisment

Ashish Mandal Arrested: बरारी गोलीकांड में बुरे फंसे जदयू विधायक के बेटे आशीष मंडल ! SIT ने किया गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Ashish Mandal Arrested: बरारी गोलीकांड में बुरे फंसे जदयू विधायक के बेटे आशीष मंडल ! SIT ने किया गिरफ्तार

भागलपुरः Ashish Mandal Arrested: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है जहां पर भागलपुर में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को SIT ने गिरफ्तार किया है। दऱअसल उन्हें बरारी थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड में दोषी पाया गया है।

Advertisment

जानें क्या है गोलीकांड का मामला

आपको बताते चलें कि, बिहार में 12 दिसंबर को बरारी थाना क्षेत्र में विधायक के रेस्टोरेंट के सामने जीरोमाइल निवासी लाल बहादुर सिंह, उनकी पत्नी शारदा, बेटे वीर बहादुर व बेटे के दोस्त रवि के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इस दौरान रवि पर गोपाल मंडल के साले ने गोली चला दी. जिससे वो गंभीर रूप में घायल हो गया. उसका इलाज अभी भी किया जा रहा है. मामले में लाल बहादुर ने विधायक गोपाल मंडल, बेटे आशीष मंडल, शाला दिलीप मंडल, समर्थक संजीव सिंह व धनंजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिनके मामले में फंसे होने के बाद अब गिरफ्त में लिया गया है।

जानिए क्या वायरल हुआ था वीडियो

आपको बताते चलें कि, बरारी गोलीकांड में संलिप्त पाए जाने के बाद पुलिस विधायक गोपाल का वारंटी बेटे आशीष मंडल को पुलिस को खोज रही थी. जीरोमाइल में जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी और मारपीट के आरोपी आशीष मंडल का वीडियो वायरल हो के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. इस मामले में आशीष समेत चार के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. जिसके बाद से ही पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। जहां पर पुलिस को चुनौती देते हुए आशीष ने कहा था कि, हम आशीष मण्डल है और पिता गोपाल मंडल हैं. पापा और हम किसी से नहीं डरते हैं. जिसके बाद आशीष का ये बयान अब वायरल हो चुका है।

Bihar JDU MLA Gopal Mandal Gopal Mandal JDU MLA Gopal Mandal MLA Gopal Mandal ashis mandal Ashish Mandal Gopal Mandal dance Gopal Mandal jdu Gopal Mandal JDU MLA Gopal Mandal ka news Gopal Mandal mla bihar Gopal Mandal news Gopal Mandal son firing Gopal Mandal train Gopalpur MLA Gopal Mandal jdu Gopal Mandal JDU MLA Gopal Mandal dance JDU MLA Gopal Mandal son JDU MLA Gopal Mandal underwear pic viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें