/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/JABALPUR-ASHISH-DUBEY.jpg)
Ashish Dubey Won Jabalpur Seat: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आ गए हैं। जबलपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने 4 लाख 86 हजार 674 वोटों से जीत दर्ज की है। जबलपुर लोकसभा सीट (MP Lok Sabha Result 2024) पर इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच में था. जिसमें कांग्रेस के दिनेश यादव को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव हुए थे. जिसमें कुल 61.00% वोटिंग हुई थी.
आशीष दुबे पहली बार संसद पहुंचेंगे
आशीष दुबे भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं. वे भाजपा ग्रामीण के संगठन अध्यक्ष भी रहे हैं. आशीष दुबे ने अपने एफिडेविट में किसानी को ही अपना पेशा बताया है. वे इस चुनाव में जीत के साथ पहली बार संसद जाएंगे.
कांग्रेस के दिनेश यादव नहींं कर पाए कमाल
कांग्रेस ने दिनेश यादव को मैदान में उतारा था, लेकिन वे कोई खास कमाल नहीं कर पाए. दिनेश यादव के राजनीतिक जीवन की बात करें तो वह पार्षद रह चुके हैं और फिलहाल में उनका बेटा पार्षद है. वह कांग्रेस पार्टी के दो बार नगर अध्यक्ष की कमान भी संभाल चुके हैं.
जबलपुर में लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें