इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आशीर्वाद यात्रा के लिए आज इंदौर पहुंचेंगे। इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कई तैयारियां की है। वहीं सिंधिया की आज ये यात्रा रथ में सवार होकर करेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह 9 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे यहां वह राजामाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे जिसके बाद करीब 10 बजे उनकी यात्रा शुरू होगी। बताया जा रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं इसलिए आज इंदौर में सिंधिया यात्रा रथ में निकाली जाएगी। वहीं यह यात्रा 18 किलोमीटर की रहेगी। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह आर्शीवाद यात्रा 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है सिंधिया मंगलवार सुबह 9.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद यहां से देवास के लिए निकले। वहीं देवास से सिंधिया ने आर्शीवाद यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद 18 अगस्त को सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा खरगौन पहुंचेगी। वहीं आज 19 अगस्त को सिंधिया आशीर्वाद यात्रा के लिए इंदौर पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी शुरू करेंगे यात्रा
वहीं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की यात्रा आज यानी 19 अगस्त को ग्वालियर से शुरू होगी। 20 अगस्त को खटीक भोपाल पहुंचेंगे। 21 अगस्त को सागर और विदिशा में सरकार की तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 23 अगस्त को जबलपुर और 24 अगस्त को दमोह तथा टीकमगढ़ जिलों में वीरेंद्र की आर्शीवाद यात्रा पहुंचेगी। बता दें कि प्रदेश में सोमवार से मंत्रियों की आर्शीवाद यात्रा शुरू हो चुकी है।
मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
इस यात्रा में मंत्रियों को जिलों में भ्रमण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस यात्रा का शुभारंभ सोमवार से दतिया जिले से की जा चुकी है। केंद्रीय राज्य मंत्री एसपीएस बघेल सोमवार को दोपहर में दतिया पहुंचे। यहां पहुंचकर बघेल ने मां पीतांबरा के दर्शनों के साथ यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा के तहत सरकार के मंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभान्न माध्यमों से जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी मंत्रियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है।