नई दिल्ली। Ashadh Month Mangalwar 2023: हिन्दू पंचांग का चौथा महीना आषाढ़ माह 5 जून से शुरू होने जा रहा है। जो 3 जुलाई तक चलेगा। पर क्या आप जानते हैं कि आषाढ़ के मंगलवार को क्यों खास माना जाता है। यदि नहीं तो चलिए पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानने की कोशिश करते हैं कि आषाढ़ के महीने में भगवान श्रीहनुमान जी की आराधना के लिए ये क्यों खास है।
Vakri Shani 2023: 19 जून से शनि मचाएंगे भारी उठापटक, राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में आएगा भूचाल
इसलिए खास होते हैं आषाढ़ के मंगलवार – Ashadh Month Mangalwar 2023
ज्योतिषाचार्य के अनुसार आषाढ़ में मानसून की शुरूआत मानी जाती है। इस दौरान प्राकृतिक प्रकोप बढ़ जाता है। तो वहीं इसमें प्राकृतिक उपद्रव की स्थितियां भी बनती हैं। चूंकि भगवान श्रीहनुमान पवन पुत्र हैं। इसलिए इस दौरान इनकी आराधना करने से सभी प्रकार के प्रकोपों और कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसलिए आषाढ़ के मंगलवार को खास माना जाता है।
बढ़ जाता है वायु प्रकोप
इस दौरान वायु प्रकोप बढ़ने से मनुष्य में पक्षाघात की स्थिति बनने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इस दौरान खुले में सोना वर्जित माना गया है। कहते हैं इस दौरान बादल गर्भ में होते हैं। इसलिए खुले में सोने से पक्षाघात की आशंका बढ़ जाती है।
विद्यार्थियों के लिए खास है आषाढ़ माह Ashadh Month Mangalwar 2023
श्री हनुमान चालीसा में वर्णित हैं अष्ट सिद्ध नवनिधि के दाता यानि बजरंग बली अष्ट सिद्धियां देने वाले हैं। इसलिए आषाढ़ माह में हनुमान की आराधना विद्यार्थियों को जरूर करनी चाहिए।
आषाढ़ माह के व्रत त्योहार Ashadh Month 2023 Vrat Tyohar
वैसे तो श्रीहनुमान जी के लिए आषाढ़ का महीना बजरंग बली के लिए खास होता है, लेकिन कई खास व्रत त्योहार इस महीने आते हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसर इस महीने भड़रिया नवमीं, देशशयनी एकादशी और गुरू पूर्णिमा जैसे खास त्योहार आएंगे।
5 मंगलवार होते हैं खास
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस साल आषाढ़ माह में 4 मंगलवार (Ashadh Month Mangalwar 2023) आ रहे हैं। लेकिन यदि जिस साल 5 मंगलवार पढ़ते हैं वे बेहद खास माने जाते हैं।
Surya Gochar 2023: 15 मई से हो जाएं सावधान, एक महीने के लिए प्रचंड रूप दिखाएगा ये ग्रह
आषाढ़_के_मंगलवार