Advertisment

Ashadh Last Tuesday: आषाढ़ का आखिरी मंगलवार कल, करना न भूलें ये उपाय

author-image
Preeti Dwivedi
Ashadh Month 2023: आषाढ़ का पहला मंगलवार 6 जून को, श्रीहनुमान को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये उपाय

नई दिल्ली|Ashadh Month 2023 Last Tuesday: भगवान हनुमान के लिए खास माने जाने वाला आषाढ़ माह का आखिरी मंगलवार कल यानि 27 जून को आ रहा है. यदि आप भी बजरंग बलि को खुश करना चाहते हैं तो आपके पास ये आखिरी मौका है तो चलिए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि आषाढ़ माह का आखिरी मंगलवार को आपको क्या करना है.

Advertisment

आषाढ़ के आखिरी मंगलवार के उपाय

बेसन के लड्डू - Besan ke laddu 

आषाढ़ माह (Ashadh Ka Pahla Mangalwar 2023) में बेसन के लड्डू बजरंग बली को अत्यंत प्रिय हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं। तो आपको ये काम जरूर करना चाहिए।

सिंदूर 

हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के पीछे भी एक कारण हैं। माता सीता श्रीराम की उम्र बढ़ाने के लिए सिंदूर लगाती थीं। जिसे देखकर श्री हनुमान भी सिंदूर लगाने लगे हैं। मंगलवार और शनिवार के दिन और हनुमान जयंती के दिन उन्हें सिंदूर अर्पित करें।

गेंदे के फूलों की माला 

ऐसी शास्त्रों में मान्यता है कि हनुमान जी को गेंदे के फूलों की माला अत्यंत प्रिय हैं। इसलिए  इस दिन हनुमान जी के चरणों में गेंदे के फूल की माला अर्पित करें।

Advertisment

लाल कपड़ा  - Ashadh month 2023 Akhiri Mangalwar

चूंकि बजरंगबली को लाल रंग बेहद पसंद हैं। जिसके चलते उन्हें हनुमान जयंती के दिन लाल रंग का चोला या कपड़ा जरूर चढ़ाएं।

आषाढ़ के आखिरी मंगलवार पर क्या न करें - Ashad 2023 Last Tuesday 

1. चरणामृत 

श्री हनुमान जी की पूजन में चरणामृत का प्रयोग ​वर्जित है। ऐसा करने से अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

2. स्त्रियों का स्पर्श न करें 

चूंकि हनुमान जी बाल ब्रह्यचारी हैं। इसलिए इनकी पूजा करते समय ब्रह्यचर्य व्रत का सख्ती से पालन करना चाहिए। पूजा के दौरान महिलाओं को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

Advertisment

3. खंडित मूर्ति घर से निकाल दें 

इनके पूजन में टूटी हुई या खंडित मूर्ति का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। घर में हनुमान जी की कटी-फटी तस्वीर है, तो उसे तुरंत हटा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।

4. काले रंग के वस्त्रों का प्रयोग है वर्जित 

पूजा में ध्यान रखें कि काले या सफेद रंग के कपड़े न पहनें। (Ashad 2023 Last Tuesday) मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। जहां तक संभव हो पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।

5. सोएं न 

हनुमान जी का व्रत रखने वाले भक्तों को दिन में नहीं सोना चाहिए। इसके अलावा दान में मिली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

Advertisment

6. सूतक काल में न करें पूजा

आषाढ़ का आखिरी मंगलवार पर (Ashadh month 2023 Pahla Mangalwar) पूजन में ध्यान रखें कि सूतक काल में हनुमान जी की पूजा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है।

Bhadariya Navami: क्या इस बार भड़रिया नवमी पर शादी करना सही है? इस खतरनाक दोष के चलते बढ़ सकता है संकट

MP Tourism : बरसात के समय मध्यप्रदेश में यहां नहीं गए तो मिस कर देंगे शानदार नजारा

Ashadh Month 2023 Ashad 2023 Last Tuesday Ashad month 2023 hanuman chalisha आषाढ़ माह का आखिरी मंगलवार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें