/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-27-at-16.50.10.jpeg)
भोपाल: शिवराज सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, प्रदेश की 75 हजार आशा कार्यकर्ताओं को अब मातृत्व आवकाश समेत इलाज व अपनी पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें की एनएचएम की तरफ से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है।
मप्र आशा उषा सहयोगी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव (Vibha Srivastava) ने बताया कि आशाओं को छह महीने का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इस दौरान 2000 रुपए इंसेंटिव दिया जाएगा।
पढ़ाई के लिए 2 से 10 हजार रुपये रोज दिया जाएगा
दुर्घाटना में घायल होकर भर्ती होने पर 281.70 रुपये रोज और स्वास्थ्य लाभ या अस्थाई विकलांगता होने से काम नहीं करने पर 2 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा पढ़ाई जारी रखने के लिए 2 से 10 हजार रुपये अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। जो कि साल में सिर्फ एक बार दी जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें