Advertisment

Asha Worker BJP Offer: बड़ा पद दिला देंगे! MP में BJP विधायक ने आशा कार्यकर्ता को दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर, मिला

सागर जिले के देवरी विधायक ने आशा कार्यकर्ता को भाजपा जॉइन करने और बड़ा पद दिलाने का ऑफर दिया, लेकिन कार्यकर्ता ने साफ इनकार कर दिया।

author-image
Bansal news
Asha Worker BJP Offer: बड़ा पद दिला देंगे! MP में BJP विधायक ने आशा कार्यकर्ता को दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर, मिला

देवरी से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

हाइलाइट्स 

  • देवरी विधायक ने आशा कार्यकर्ता को दिया ऑफर
  • आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे ने किया इनकार
  • मानदेय न मिलने की शिकायत भी उठाई
Advertisment

Asha Worker BJP Offer: सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान, भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने एक आशा कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया। यह घटना शनिवार को केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम के तहत हुई।

मानदेय न मिलने पर जताई नाराज़गी

स्वास्थ्य शिविर में मौजूद आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे और उनकी साथियों ने विधायक से बातचीत के दौरान मानदेय न मिलने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से मेहनत करने के बावजूद आशा कार्यकर्ताओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।

[caption id="attachment_899159" align="alignnone" width="889"]आशा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए देवरी विधायक पटैरिया। आशा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए देवरी विधायक पटैरिया।[/caption]

Advertisment

विधायक का ऑफर और कार्यकर्ता का जवाब

शिकायत के दौरान ही विधायक पटैरिया ने संगीता चौकसे को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में एक बड़ा पद दिलाया जाएगा। इस पर संगीता चौकसे ने साफ जवाब दिया, “हम आशा बहनों के बीच रहकर ही खुश हैं। हमें किसी बड़े पद की जरूरत नहीं है। अगर हम भाजपा में चले जाएं तो बाकी बहनों का क्या होगा?”

[caption id="attachment_899169" align="alignnone" width="900"]आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे ने विधायक से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें बड़े पद की जरूरत नहीं है। आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे ने विधायक से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें बड़े पद की जरूरत नहीं है।[/caption]

सेवा से ही संतुष्टि जताई

संगीता ने आगे कहा कि उनका गांव और जनता की सेवा ही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है। वह अपनी भूमिका से संतुष्ट हैं और संगठन छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखतीं।

Advertisment
Asha Worker BJP Offer Deori MLA Controversy Asha Worker Denies BJP Sagar District Political News BJP mla offer Asha Worker Honorarium Issue Health Camp Political Row Madhya Pradesh Politics 2025 BJP Recruitment Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें