Advertisment

Asaram's Bhakat: दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की पूजा कर रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, टेंट लगाकर कर रहे थे आरती

Asaram's Bhakat: दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की पूजा कर रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, टेंट लगाकर कर रहे थे आरती Asaram's Bhakat: Case registered against people who were worshiping Asaram accused of rape, were doing aarti by putting up tents

author-image
Bansal News
Asaram's Bhakat: दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की पूजा कर रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, टेंट लगाकर कर रहे थे आरती

शाहजहांपुर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम की पूजा कर रहे उसके अनुयायियों के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराकर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisment

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि अनुयायी दशहरा के उपलक्ष्य में थाना कांट स्थित कस्बे में शुक्रवार शाम टेंट लगाकर आसाराम की पूजा अर्चना कर उनकी आरती उतार रहे थे, इसी बीच सूचना पाकर वहां पहुंचे भाजपा नेता संतोष दीक्षित ने कार्यक्रम को बंद करने को कहा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद भी जब अनुयायी नहीं माने तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर कार्यक्रम बंद करवाया तथा मुख्य आयोजनकर्ता राजकुमार, राकेश, सुनील, चंदन दास तथा दक्ष मुनि के अलावा कुछ अज्ञात अनुयायियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

कुमार ने बताया कि जिले में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू है ऐसे में किसी भी आयोजन को करने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है और आसाराम के अनुयायी बिना अनुमति के आयोजन कर रहे थे। शाहजहांपुर की एक लड़की से 15 अगस्त 2013 को जोधपुर स्थित आश्रम में आसाराम ने दुष्कर्म किया था, यह लड़की आसाराम के आश्रम में पढ़ती थी। घटना के बाद आसाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

Advertisment
arrested गिरफ्तार india social media Politics arrest Asaram सोशल मीडिया Pearl v puri पर्ल वी पुरी jodhpur news जोधपुर न्यूज uttarpradesh araram bapu Asaram arrested. Jodhpur News Asaram Bapu devotees asaram news Asaram's Bhakat fake medical documents jodhpur police produced in court production warrant rajasthan news updates आसाराम आसाराम न्यूज आसाराम बापू कोर्ट में पेश जोधपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट फर्जी मेडिकल दस्तावेज राजस्थान न्यूज अपडेट शाहजहांपुर शाहजहांपुर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें