हाईलाइट्स
- आसाराम ने की कोर्ट के आदेशों की अनदेखी
- इलाज के लिए उसे कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है
- आसाराम जमानत की शर्तो का उलंघन कर रहा है ,भक्तों से मिल रहा हैं जबकि कोर्ट ने इसकी मनाही की है
Asaram violat Bail Condition: जमानत के बाद इंदौर आश्रम में आसाराम का सत्संग, सुप्रीम कोर्ट की शर्तों का किया उल्लंघन
Asaram violat Bail Condition: दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे हैं आसाराम को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली हुई है। एक ओर पुलिस उसकी हर एक गतिविधि में नजर बनाये हुए है, वहीं दूसरी ओर वो जमानत की शर्तो का उलंघन कर रहा है भक्तों से मिल रहा है। इसके अलावा लाइव प्रवचन भी दे रहा है। बता दें, इससे पहले भी एक वीडियो आया था जिसमें वो जमानत की शर्तों का उलंघन कर रहा था
कोर्ट के आदेशों की अनदेखी
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक चिकित्सा कारणों से जमानत दी थी। इसके तहत उसे अपने अनुयायियों से मिलने और प्रवचन करने की मनाही थी। लेकिन, इसके बावजूद इंदौर के खंडवा रोड स्थित आश्रम में उसके प्रवचन में हजारों लोग पहुंचे। इसके अलावा, गुजरात के पालनपुर आश्रम का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह समर्थकों से मुलाकात करता नजर आया था।
https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/asaram.webp
सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्डिंग की गई प्रवचन की गतिविधियां
शुक्रवार दोपहर जब एक मीडिया टीम आसाराम के आश्रम पहुंची, तो वहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। आश्रम में प्रवेश करने से पहले लोगों के मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा करा लिए गए थे। शाम को जब रिपोर्टर ने मोबाइल जमा कर प्रवेश किया, तो वहां टीन शेड के नीचे एक हजार से ज्यादा लोग प्रवचन सुनते हुए मिले। आश्रम में सीआरपीएफ और पुलिस बल तैनात था, जबकि प्रवचन की रिकॉर्डिंग दो कैमरों से की जा रही थी।
लाइव सत्संग और महाकुंभ की चर्चा
आसाराम के अनुयायियों के अनुसार, आश्रम में प्रवचन की लाइव स्ट्रीमिंग भी हो रही थी, ताकि अन्य आश्रमों में भी उसे सुना जा सके। इस दौरान आसाराम ने महाकुंभ को लेकर चर्चा की और कहा कि यह पहले की तुलना में बहुत बड़ा हो गया है।
नेताओं और व्यापारियों की गोपनीय बैठक
सूत्रों के अनुसार, सामान्य समर्थकों के अलावा, कुछ नेता और बड़े व्यापारी भी रात 11 बजे के बाद आसाराम से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, इन बैठकों के उद्देश्य पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत
गुजरात के गांधीनगर आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी को 31 मार्च तक जमानत दी थी, जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने 14 जनवरी को जोधपुर केस में भी अंतरिम जमानत दे दी। हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह किसी भी अनुयायी से मुलाकात नहीं करेगा, लेकिन इंदौर में उसकी गतिविधियां इन आदेशों का उल्लंघन करती नजर आ रही हैं।
फिलहाल इंदौर में रहेगा आसाराम
आसाराम ने हाल ही में इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हेल्थ चेक-अप कराया था। हालांकि, वह फिलहाल इंदौर आश्रम में ही रह रहा है और कितने दिन रहेगा, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
शिवराज को Air India में मिली टूटी सीट: भोपाल से दिल्ली फ्लाइट में हुए परेशान, X में लिखा- बेहतर होने का भ्रम टूटा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। पूरी खबर पढ़े