Advertisment

बुलडोजर पर सियासत तेज: छतरपुर कार्रवाई पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, दी सत्ता पलटने की चेतावनी; प्रदेश सरकार को दे दिया अल्टीमेटम!

Asaduddin Owaisi on MP: असदुद्दीन ओवैसी ने छतरपुर कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए, उन्होंने MP सरकार पर जमकर हमला बोला है।

author-image
aman sharma
Asaduddin Owaisi on MP

Asaduddin Owaisi target MP government for bulldozer house accused Shehzad Haji complete violation Constitution Hindi News

Asaduddin Owaisi on Chhatarpur Bulldozer Action: मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने पर पत्थरबाजी के बाद प्रशासन (Asaduddin Owaisi on MP) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शहजाद के घर पर बीते दिन बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था। अब इस मामले में देशभर में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक सब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर हमलावर हो रहे हैं। इस मामले में पहले प्रियंका गांधी ने एक बयान दिया था, तो वहीं अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

Advertisment

https://twitter.com/aimim_national/status/1827325187718537620

ओवैसी ने दी सत्ता पलटने की चेतावनी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज आपके पास सत्ता है, कल आपके पास सत्ता नहीं होगी। जो सरकार आएगी, तो क्या वह सरकार क्या आपके जिम्मेदारों के घरों को तोड़ देगी। आप जो कर रहे हैं वह संविधान का पूरी तरह से वॉयलेशन है। मुझे यकीन है कि यह मामला कोर्ट के पास जरूर जाएगा और कोर्ट इसपर इंसाफ करेगा। साथ ही ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप किसी गरीब का घर तोड़ रहे हैं। वक्त आएगा जब आपकी हुकूमतों (BJP) का डिमोलेशन होगा।

शहजाद की कोठी गिराने पर भड़के ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने हाजी शहजाद अली का एक वीडियो देखा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह समुदाय विशेष के लोग इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महाराज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पर एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम भी थे।

इस दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। उस वक्त मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम ने हाजी अली का हाथ पकड़ा और कहा कि आप यहां आकर भीड़ को समझाइए। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उन्हें भी भीड़ में से कुछ पत्थर आकर लगे। उसके बाद उनके 20 हजार वर्ग गज में बनी उनकी आलीशान कोठी को जमींदोज कर दिया गया।

Advertisment
पीएम पर भी साधा निशाना

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस हमले का दोषी ठहराया। उन्होंने अपनी वीडियो में कहा कि एक तरफ पीएम मोदी संसद भवन में संविधान को चूमने का नाटक करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सरकार के सीएम संविधान का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि शहजाद का घर बिना किसी जांच के तोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें- CM Himanta Biswa Sarma: बांग्लादेशी हिंदू भारत नहीं आता है, लेकिन, समुदाय विशेष को लेकर असम CM का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Hezbollah Attack On Israel: हिजबुल्लाह ने बोला इजरायल पर हमला, बंकर में छिपे पीएम नेतन्याहू; देश में इमरजेंसी का ऐलान

Advertisment
hindi news Asaduddin Owaisi target MP government bulldozer house accused Shehzad Haji Shehzad Haji complete violation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें