Advertisment

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में लगाया जय फिलिस्तीन का नारा, बिस्मिल्लाह पढ़कर ली सांसद की शपथ

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में लगाया जय फिलिस्तीन का नारा, बिस्मिल्लाह पढ़कर ली सांसद की शपथ

author-image
BP Shrivastava
Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में लगाया जय फिलिस्तीन का नारा, बिस्मिल्लाह पढ़कर ली सांसद की शपथ

Asaduddin Owaisi: अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित नारा लगा दिया। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन यानी मंगलवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के दौरान ओवैसी ने 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाकर विवाद खड़ा कर दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/asadowaisi/status/1805543856664199175

जय भीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया

दरअसल, प्रोटेम स्पीकर ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलाया।

ओवैसी आए और बिस्मिल्लाह पढ़कर सांसदी की शपथ ग्रहण की। इसके बाद सासंद पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने जाते-जाते 'जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फलिस्तीन' का नारा लगा दिया।

जिसे लेकर संसद में बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

पांचवीं बार संसद पहुंचे ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद लोकसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है।

Advertisment

असदुद्दीन ओवैसी को इस बार कुल 6,61,981 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी की माधवी लता को 3,38087 वोटों से हराया।

इससे पहले 2019 के चुनाव में ओवैसी ने कुल 58.95% वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की थी।

2004 से लगातार जीत रहे ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हैदराबाद लोकसभा सीट से पहली बार 2004 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।

Advertisment

इसके बाद उन्होंने 2009, 2014, 2019 और 2024 में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें: Kerala Name Change: केरल का नाम केरलम रखने का प्रस्ताव पास, जानें राज्य का नाम क्यों बदलना चाहते हैं सीएम विजयन

पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ली सांसद की शपथ

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार (24, जून) को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।

Advertisment

कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया और सदस्यों को शपथ दिलाई।

पीएम मोदी पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज हुए हैं। मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद ने नौ जून को शपथ ली थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें