/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-08-13-at-5.20.48-PM.jpeg)
नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया के सीईओ रविंदर टक्कर ने कंपनी के सामने मौजूद अस्तित्व के संकट के बीच उपभोक्ताओं के नाम अपने एक संदेश में कहा कि दूरसंचार कंपनी ''बेहतर सेवाएं और सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव'' देना जारी रखेगी।
उन्होंने कंपनी के 'वीआई' ब्रांडिंग की पहली वर्षगांठ के करीब पहुंचने पर उपयोगकर्ताओं को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, वीआई डिजिटल इंडियन और डिजिटल भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी, सेवाएं एवं समाधान पेश करते हुए एक बेहतर कल के वादे के साथ आया है।
टक्कर ने कहा कि कंपनी उपयोगकर्ताओं को आगे रखने के इस वादे को पूरा करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, 'आगे की ओर देखते हुए, हम आपको बेहतर सेवाएं और सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव देना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें