Advertisment

इस देश में जाते ही आपके 1500 रूपये बन जाते है 4 लाख, जानिए

इस देश में जाते ही आपके 1500 रूपये बन जाते है 4 लाख, जानिए As soon as you go to Vietnam, your 1500 rupees become 4 lakhs vkj

author-image
deepak
इस देश में जाते ही आपके 1500 रूपये बन जाते है 4 लाख, जानिए

Vietnam Currency : भारतीय रूपये बीते कई सालों से डॉलर से लगातार कमजोर बना हुआ है। हालांकि ऐसे भी कई देश है जिनकी करेंसी से भारतीय करेंसी काफी मजबूत है। लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां की करेंसी भारत की करेंसी से काफी मजबूत है। उस देश की करेंसी मजबूत इतनी है कि आपके भारतीय 1500 रूपये उस देश में जाते ही 4 लाख रूपये से अधिक बन जाते है।

Advertisment

दसअसल, हम बात कर रहे है वियतनाम की। वियतनाम अपनी सुंदरता, कुदरती वातावरण और अपने स्ट्रीट फूड को लेकर दुनियाभर में काफी फेमस है। सबसे बड़ी बात यह है की आप वियतनाम में सिर्फ 6 हजार रूपये में रईसों जैसे घूम सकते है।

भारत का एक रूपये और वियतनाम के 287.13 वियतनामी डोंग

आपको बता दें कि वियतनाम में भारत के 1 रुपये की कीमत 287.13 वियतनामी डोंग है। इस हिसाब से अगर आप वियतनाम में 1500 रूपये लेकर जाते है तो वहां आपके रूपये 4,30,434.22 वियतनामी डोंग हो जाएंगे। यानि आप वियतनाम में इतने पैसों से अमीरों की तरह देश में घूम सकेंगे।

कभी भी जा सकते है वियतनाम

वियतनाम घूमने की बात करे तो आप इस देश में कभी भी और किसी भी मौसम में जा सकते है। हालांकि कई लोग दिसंबर से जनवरी के बीच वियतनाम घूमने जाते है। क्योंकि दिसंबर से जनवरी के बीच लोग नए साल के जश्न का मजा उठाते है। आपको यह भी बात दें कि वियतनाम में कई प्लेस घूमने के लिए है। जिसमें हालोंग बे, हनोई वियतनाम की राजधानी, गियांग, ​गियांग वियतनाम घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय शहर है।

Advertisment
currency Vietnam handling vietnam currency how to go to vietnam places to visit in vietnam value of vietnam currency vietnam currency vietnam currency exchange vietnam dong currency vietnam travel vietnamese currency vietnamese dong vietnamese dong against indian rupee what is vietnam currency
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें