MP congress : मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव इसी साल होने है। चुनावोंं में कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। चुनाव को लेकर प्रदेश की मुख्य पार्टी बीजेपी—कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीते दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1000 रूपये यानि हर साल 12 हजार रूपये दिए जाएंगे।
सीएम शिवराज के इस ऐलान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक ऐलान किया है। कमलनाथ् ने कहा है कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम महिलाओं को भत्ता देंगे। कमलनाथ ने यह बात विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कही थी। इसके बाद बीती शाम कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक कमलनाथ के आवास पर की गई । बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई, इसके अलावा यह भी तय किया गया कि प्रदेश में सरकार बनते ही राज की महिलाओं को हर माह 1500 रूपये दिए जाएंगे।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह भा तय किया गया कि इस योजना को कांग्रेस अपने वचन पत्र में भी जोड़ेगी। कांग्रेस प्रदेश की 18 से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का लाभ देने का मन बना रही है।