/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
अबुधाबी, 13 जनवरी (एपी) बेलारूस की चौथी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने बुधवार को यहां अबुधाबी ओपन टेनिस फाइनल में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार तीसरा टूर खिताब अपने नाम किया।
उन्होंने लगातार 15वें मैच में जीत भी दर्ज की। सबालेंका ने पिछले सत्र के अंत में ओस्त्रावा और लिंज में दो इंडोर टूर्नामेंट जीते थे। वह अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में हार गयी थीं।
इस खिताब से सबालेंका रैंकिंग में तीन पायदान के सुधार से सातवें स्थान पर पहुंच जायेंगी।
डब्ल्यूटीए ने कोरोना वायरस के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन के फरवरी में कराये जाने के फैसले के बाद खिलाड़ियों को ‘मैच टाइम’ देने के लिये जल्दबाजी में अबुधाबी में टूर्नामेंट आयोजित किया।
सबालेंका और कुदेरमेतोवा अब आस्ट्रेलिया रवाना होंगी जहां वे पृथकवास में रहेंगी जिसमें आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले सीमित अभ्यास के मौके भी मुहैया कराये जायेंगे और खिलाड़ियों के लिये ‘वार्म-अप’ टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे।
एपी नमिता मोना
मोना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें