Advertisment

Aryan Khan: सामान्य कैदियों के बीच भेजे गए शाहरुख के लाड़ले, दी गई कंबल और चादर..

Aryan Khan: सामान्य कैदियों के बीच भेजे गए शाहरुख के लाड़ले, दी गई कंबल और चादर..Aryan Khan: Shahrukh's darlings sent among ordinary prisoners, blankets and sheets given ..

author-image
Bansal News
Aryan Khan: सामान्य कैदियों के बीच भेजे गए शाहरुख के लाड़ले, दी गई कंबल और चादर..

मुंबई। आर्थर रोड केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि, आर्यन खान समेत 5 आरोपियों का कल कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। आज से आर्यन खान और अन्य कैदियों को सामान्य कैदियों के बीच में शिफ़्ट करेंगे। आर्यन खान समेत अन्य कैदियों को घर के कपड़े इस्तेमाल करने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि, उन्हें बाहर से या घर का खाना देने की अनुमति नही है इसलिए आर्यन खान और अन्य आरोपी जेल का खाना खा रहे हैं। आर्यन ने कूपन से जेल की कैंटीन से बिस्किट,स्नैक्स, पानी की बोतल ली। आर्यन खान और आरोपियों को अन्य कैदियों की तरह कंबल और चादर दी गई है।

Advertisment

गौरतलब है कि आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गोव जा रही क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। मजिस्ट्रेट की अदालत से पिछले सप्ताह जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने विशेष न्यायाधीश की अदालत मे याचिका की थी। एनसीबी ने हलफनामे में कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया पता चला कि आरोपी संख्या-एक (आर्यन खान) ने आरोपी संख्या- दो (अरबाज मर्चेंट) और आरोपी संख्या-दो के स्रोतो से मादक पदार्थ खरीदा उनके पास से छह ग्राम चरस बरामद किया गया जो उन्होंने होशो-हवास में रखा था।’’

एजेंसी ने बताया कि जांच के दौरान मिली सामग्री से खुलासा होता है कि आर्यन खान की मादक पदार्थ की गैर कानूनी खरीद और विपणन में भूमिका है। एनसीबी ने बताया कि अबतक की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अक्षित कुमार और शिवराज हरीजन ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को चरस की आपूर्ति की। एनसीबी ने कहा, ‘‘ मामले में आवेदक (आर्यन खान) की भूमिका और संलिप्तता एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थ की अवैध तस्करी सहित गंभीर अपराध है। ऐसा लगता है कि इस आवेदक का अन्य आरोपियों के साथ गठजोड़ था।’’ एजेंसी ने कहा कि सभी आरोपी आपस में जुड़े हैं, ऐसे में प्रत्येक आरोपी की भूमिका अलग-अलग करना संभव नहीं हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि अदालत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपुर सतीजा, अक्षित कुमार, मोहक जायसवाल, श्रेयास अय्यर और अविन साहू की जमानत याचिका पर भी सुनवाई कर रही है। अबतक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Entertainment News NCB entertainment news in hindi bollywood news in hindi एनसीबी Bollywood Hindi News ws शाहरुख खान aryan khan Shahrukh Khan आर्यन खान aryan khan arrested aryan khan news shahrukh khan son aryan khan drugs case Gauri Khan aryan khan bail plea आर्यन खान जमानत आर्यन खान ड्रग्स केस mumbai cruise drug case aryan khan arrest aryan khan drugs aryan khan latest news aryan khan update cruise drugs party case drugs party case mumbai drug bust case ncb arrest ncb aryan khan ncbआर्यन खान shahrukh khan son bail आर्यन खान जमानत पर सुनवाई शाहरुख खान का बेटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें