Advertisment

Aryan Khan Drug Case: वीडियो कॉल के जरिये शाहरुख ने लाड़ले से बातचीत, मनी-आर्डर से भेजे मात्र इतने रूपये

Aryan Khan Drug Case: वीडियो कॉल के जरिये शाहरुख ने लाड़ले से बातचीत, मनी-आर्डर से भेजे मात्र इतने रूपये Aryan Khan Drug Case: Through video call, Shahrukh interacted with the beloved, sent only this much money through money order

author-image
Bansal News
Aryan Khan Drug Case: वीडियो कॉल के जरिये शाहरुख ने लाड़ले से बातचीत, मनी-आर्डर से भेजे मात्र इतने रूपये

मुंबई। एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थों की कथित जब्ती के मामले में मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने जेल के अंदर से एक वीडियो कॉल के जरिए अपने माता-पिता से बात की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्यन को उसके पिता द्वारा भेजे गए मनी-आर्डर के माध्यम से 4,500 रुपये भी मिले। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन (23) को तीन अक्टूबर को मुंबई तट से क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। उन्हें कम से कम 20 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा, क्योंकि उस दिन एक विशेष अदालत उनकी और दो अन्य की जमानत याचिकाओं पर अपना आदेश देगी। वह मामले में गिरफ्तार पांच अन्य लोगों के साथ आर्थर रोड जेल में बंद है।

Advertisment

क्या कहते हैं नियम 

जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि कोविड-19 मानदंडों के कारण कोई भी कैदी अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात नहीं कर सकता है, इसलिए सभी विचाराधीन कैदियों को सप्ताह में एक या दो बार वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिजनों से बात करने की अनुमति है। इसी के तहत आर्यन खान को अपने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान से बात करने की अनुमति दी गई थी।’’ उन्होंने कहा कि यह कॉल दो-तीन दिन पहले की गई थी। उन्होंने कहा कि आर्यन को जेल के अंदर बना हुआ खाना दिया जा रहा है और उन्हें बाहर का खाना खाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘भोजन अच्छी गुणवत्ता का है और आवश्यक मानकों के अनुसार परोसा जाता है।’’ अधिकारी ने कहा कि जेल परिसर के अंदर एक कैंटीन की सुविधा है और वह आवश्यक चीजें खरीद सकते हैं।

शाहरुख ने मनी-आर्डर से भेजे रूपये

अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके पिता शाहरुख खान ने उन्हें 4,500 रुपये का मनी ऑर्डर भेजा है, जो उन्हें सोमवार को मिला।’’ उन्होंने कहा कि आर्यन को पहचान संख्या कैदी नंबर N956 दी गई है जो जेल अधिकारियों द्वारा विचाराधीन कैदियों को जेल में बंद रहने के दौरान दी जाती है। एक अन्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन और पांच अन्य लोगों को यहां आर्थर रोड जेल की सामान्य बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि उनके पृथक-वास में रहने की अवधि समाप्त हो गई है। गौरतलब है कि जहाज पर एक रेव पार्टी होने के बारे में एक गोपनीय सूचना पर एनसीबी की एक टीम ने दो अक्टूबर की शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और मादक पदार्थ को कथित तौर पर जब्त कर लिया था तथा बाद में गिरफ्तारियां भी कीं।

hindi news topnews national entertainment bollywood aryan khan आर्यन खान shahrukh khan son aryan khan drugs case aryan khan drug case aryan khan bail aryan khan jail mumbai cruise drug case aryan khan drugs Arthur Road Jail aryan khan jail routine Aryan Khan Mum Drugs Case Aryan Khan Mumbai Drugs Case Qaidi Number N956 मुंबई ड्रग्स केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें