Advertisment

Aryan Khan Debut: बॉलीवुड किंग खान के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री ! जानिए किस फिल्म में दिखाएंगे अभिनय

author-image
Bansal News
Aryan Khan Debut: बॉलीवुड किंग खान के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री ! जानिए किस फिल्म में दिखाएंगे अभिनय

Aryan Khan Debut: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जल्द ही एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे है जहां पर वे एक्टर नहीं बतौर राइटर अपनी पहली फिल्म से जुड़ेगे। बताया जा रहा है कि, आर्यन के डेब्‍यू को लेकर शाहरुख के फैंस खास तौर उत्सुक नजर आ रहे है।

Advertisment

इंडस्ट्री में राइटर बनेंगे आर्यन

आपको बताते चलें कि, शाहरुख के बेटे आर्यन को एक राइटर के तौर पर उनका पहला प्रोजेक्‍ट मिल गया है. यह एक वेब सीरीज होगी. लेटेस्‍ट अपडेट ये है कि इस अनटाइटल्‍ड सीरीज के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है, जिसके कैरेक्‍टर्स को आर्यन गढ़ेंगे। बताया जा रहा  है कि, इस वेब सीरीज की कास्टिंग चल रही है कई एक्‍टर्स ने वेब सीरीज के लिए ऑडिशन दिए हैं. हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. यह भी बताया कि जिस तरह से काम हो रहा है, उसके अनुसार यह शो इस साल के अंत में फ्लोर पर होगा।

ये हो सकती है कहानी

आपको बताते चलें कि, वेब सीरीज की कहानी खासतौर पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर बेस्‍ड होगा. आर्यन के साथ राइटर बिलाल सिद्दीकी प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं. वह नेटफ्लिक्स के शो ‘बार्ड ऑफ ब्‍लड’ के को-राइटर भी रह चुके हैं. इस साल की शुरुआत में ये खबर भी थी कि आर्यन ने शो के लिए मुंबई के एक स्‍टुडियो में एक टेस्‍ट शूट ऑर्गनाइज किया था। बताया जा रहा है कि, आर्यन की एक्टिंग के अलावा निर्देशन और लेखन में हैं. वह कई सालों से इस पर काम कर रहे हैं. उन्‍होंने फिल्‍ममेकर बनने के लिए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Bollywood news बॉलीवुड न्यूज Shah Rukh Khan शाहरुख खान aryan khan आर्यन खान Aryan Khan as writer Aryan Khan debut Aryan Khan first break Aryan Khan web series आर्यन खान डेब्‍यू आर्यन खान फर्स्‍ट ब्रेक आर्यन खान राइटर आर्यन खान वेब सीरीज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें