Advertisment

Aryan Khan Bail: भाई की घर वापसी पर सुहाना का भावुक पोस्ट, कही यह बात..

Aryan Khan Bail: भाई की घर वापसी पर सुहाना का भावुक पोस्ट, कही यह बात.. Aryan Khan Bail: Suhana's emotional post on brother's return home, said this thing ..

author-image
Bansal News
Aryan Khan Bail: भाई की घर वापसी पर सुहाना का भावुक पोस्ट, कही यह बात..

मुंबई। क्रूज़ मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बंबई उच्च न्यायालय के जमानत देने के बाद उनकी बहन सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर पिता और भाई के साथ बचपन की तस्वीर साझा की। आर्यन के साथ तस्वीर साझा करते हुए सुहाना ने लिखा, ‘‘ मुझे तुमसे प्यार है।’’ इस पोस्ट पर उन्होंने ‘कमेंट’ के विकल्प को बंद कर दिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_86294" align="aligncenter" width="825"]Aryan Khan Aryan Khan[/caption]

गौरतलब है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट के पास, गोवा जा रहे एक क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (23) और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने क्रूज़ जहाज से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया है। इस मामले में आर्यन खान को बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी।

सुहाना खान के अलावा, फिल्मकार जोया अख्तर, अभिनेता संजय कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर ने भी आर्यन के समर्थन में पोस्ट किया। खान परिवार के करीबी माने जाने वाले फिल्मकार करण जौहर ने एक शाहरुख के एक साथ एक तस्वीर साझा की ।

Advertisment

अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया ‘‘ अभिभावक होने के नाते, मैं समझ सकती हूं कि ये दिन कैसे गुजरे होंगे....भगवान उन्हें शक्ति दे। उम्मीद करती हूं कि यह दिवाली खुशियों से भरी होगी।’’न्यायमूर्ति एन. डब्ल्यू. साम्बरे की एकल पीठ ने आर्यन और इसी मामले में सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट तथा मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी।

आर्यन को तीन अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत, मादक पदार्थ रखने, उनका इस्तेमाल करने और तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन, शहर की आर्थर रोड जेल में बंद है। उनकी कानूनी टीम के औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें शुक्रवार को रिहा किया जा सकता है।

आर्यन को जमानत मिलने के बाद सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, आर माधवन, फिल्म निर्माता हंसल मेहता और राहुल ढोलकिया सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शाहरुख के साथ एकजुटता दिखाते हुए ट्वीट किए। शाहरुख के आवास ‘मन्नत’ के बाहर भी उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया था। कुछ लोगों ने वहां पटाखे भी जलाए और कुछ हाथ में तख्तियां लिए भी नजर आए, जिस पर लिखा था ‘‘ प्रिंस आर्यन, घर में आपका स्वागत है।’’

Advertisment

[caption id="attachment_86293" align="aligncenter" width="859"]Aryan Khan Aryan Khan[/caption]

Shah Rukh Khan aryan khan Shahrukh Khan aryan khan arrested Aryan khan ncb aryan khan news shahrukh khan son aryan khan drugs case aryan khan drug case Gauri Khan Aryan Khan Case aryan khan bail aryan khan jail Aryan Khan Bail Hearing aryan khan arrest aryan khan drugs aryan khan latest news aryan khan bail news aryan khan hearing aryan khan mumbai drug party bail of aryan khan ncb arrests aryan khan Aryan Khan Bail: Suhana's emotional post on brother's return home aryan khan gets bail aryan khan granted bail aryan khan latest aryan khan news live aryan khan sister suhana khana said this thing .. shahrukh khan son aryan khan shahrukh khan son news suhana khan suhana khan aryan khan suhana khan on aryan khan suhana khan on shahrukh khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें