Arvind Sawant Shaina NC: महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की शाइना एनसी से माफी मांग ली है। अरविंद सावंत ने 1 नवंबर को शाइना एनसी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर विवाद बढ़ गया था। अब अरविंद सावंत ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है।
अरविंद सावंत ने मांगी माफी
सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया। जानबूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता।
‘हमारे यहां चुनाव में इंपोर्टेड माल नहीं चलता’
सांसद अरविंद सावंत से शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल किया था। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव में इंपोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजनल माल चलता है।
शाइना एनसी का जवाब
अरविंद सावंत (Arvind Sawant) की टिप्पणी पर शाइना एनसी ने कहा कि मैं महिला हूं, माल नहीं। शाइना ने मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी ने की सावंत के बयान की निंदा
अरविंद सावंत के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सावंत के बयान को देख-सुनकर मैं दुखी हूं। किसी राजनीतिक महिला के लिए ऐसी टिप्पणी बहुत पीड़ादायक है। यह निंदनीय है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।
मुंबादेवी से शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी हैं शाइना एनसी
शिवसेना शिंदे गुट ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग MLA अमीन पटेल से होगा। शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। वे मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की फेमस हस्ती हैं। शिवसेना से टिकट मिलने के बाद शाइना एनसी ने BJP छोड़ दी थी। वे बीजेपी प्रवक्ता भी थीं।
झारखंड के मंत्री ने बीजेपी नेता पर की थी टिप्पणी
अरविंद सावंत से पहले झारखंड के मंत्री कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल कहा था। सीता सोरेन सीएम हेमंत सोरेन की रिश्ते में भाभी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: शिवलिंग पर जलाभिषेक: कानपुर में सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, बीजेपी हमलावर
सीता सोरेन ने इरफान अंसारी की टिप्पणी पर कहा था कि अंसारी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान अंसारी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।
ये खबर भी पढ़ें: 8 नवंबर को आएगा इस कंपनी का IPO, कीमत सिर्फ 24 रुपए, 13 करोड़ जुटाने की तैयारी