Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान से केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने गठबंधन का नाम इंडिया रखा तो इंडिया को भारत कह रहे हैं। इंडिया का नाम बदलने चले हैं।
पीएम मोदी और भाजपा को उन्होंने चुनौती दी कि खबरदार यदि नाम बदला तो देश की 140 करोड़ जनता भाजपा वालों को देश से बाहर खदेड़ देगी।
‘देश को वन नेशन वन एजुकेशन चाहिए’
उन्होंने कहा कि ईमानदार सरकार चुनें, पैसे की कमी नहीं होगी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी रिश्वतखोरी बंद होगी। केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन नहीं देश को वन नेशन वन एजुकेशन और वन स्वास्थ्य चाहिए। सभा को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया।
कांग्रेस और भाजपा के लोग यदि 75 साल काम करते तो हमको आप पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। कोई पार्टी नहीं कहती स्कूल खुलेंगे, मोहल्ला क्लीनिक खुलेगा। केवल आप पार्टी बोलती है।
वन नेशन वन इलेक्शन की बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इनके मन में खोट है। केजरीवाल ने कहा कि एक मौका आम आदमी पार्टी को दें और फर्क देखें। केजरीवाल ने 10 बातों की गारंटी दी है। आईए बात करते हैं उनके 10 वादों के बारे में:
फ्री बिजली
⚡अक्टूबर तक के सभी पुराने बिल माफ
शिक्षा फ्री, सरकारी स्कूलों का कायाकल्प
⚕️स्वास्थ्य की गारंटी, फ्री हेल्थ सुविधा, मोहल्ला-गांव क्लिनिक खोलेंगे, सरकारी हॉस्पिटल का कायाकल्प
भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, रिश्वतखोरी पर लगाम
♀️रोजगार का इंतजाम, मेरिट पर मिलेगी नौकरी, रिश्वत नहीं चलने देंगे
जब तक नौकरी नहीं, युवाओं को 3 हजार बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को 1 हजार भत्ता, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा
शहीद जवानों को 1 करोड़ सम्मान राशि, छत्तीसगढ़ में भी लागू करेंगे
अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, ठेका प्रथा बंद की जाएगी
️पेसा कानून सख्ती से लागू करेंगे, ग्राम सभा सर्वोपरि होगी
10वीं गारंटी का इंतजार सभी लोग कर रहे थे। जगदलपुर के मंच से केजरीवाल ने 10वीं गारंटी की घोषणा करते हुए पेसा कानून की बात कही है। वे सीधे तौर पर राज्य के आदिवासी इलाके के मतदाताओं को साधने की कोशिश में हैं।
ये भी पढ़ें:
Train Cancelled: बिलासपुर से चलने वाली 16 ट्रेनें फिर कैंसिल, कटनी रूट के यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
CG News: ‘गदर 2’ के डायलॉग पर रिएक्शन देना पड़ा महंगा, पांच आरोपी गिरफ्तार
SA vs AUS 4th ODI: क्लासेन के 174 रनों ने दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया पर एकतरफा जीत दिलाई
Career Advice Tips: ग्रेजुएशन के बाद हैं कंफ्यूज तो ये हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन
arvind kejriwal, aam aadmi party, chhattisgarh elections 2023, elections 2023, bjp, congress, bhagwant maan