Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को इस बात की प्रबल आशंका जतायी कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के बाद दो नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लेगा।
पहली बार ईडी ने केजरीवाल को भेजा समन
दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी, उसके टॉप नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करने का प्रयास कर रही है।
केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत समन जारी किए गए हैं और सूत्रों के अनुसार ईडी 2 नवंबर को सुबह 11 बजे केजरीवाल के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद उनका बयान दर्ज करेगी।
यह पहली बार है जब ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अप्रैल में इस मामले में उनसे पूछताछ की थी।
BJP के खिलाफ बोलना वजह: आतिशी
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ‘आप’ को निशाना बनाने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि वह जानती है कि चुनावों में केजरीवाल को हराया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा, “ऐसी खबर है कि केजरीवाल को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उसके पीछे भ्रष्टाचार (आरोप) वजह नहीं होगा, बल्कि भाजपा के खिलाफ बोलना वजह होगा। आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 बार और MCD चुनावों में भी भाजपा को हराया है।
आप को खत्म करना चाहती है BJP: आतिशी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं। भाजपा जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती।”
मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन समेत ‘आप’ के टॉप नेतृत्व की गिरफ्तारी के संदर्भ में आतिशी ने दावा किया कि इसका केवल यही मतलब है कि भाजपा, ‘आप’ को खत्म करना चाहती है।
सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में जमानत दे दी गयी है। आतिशी ने कहा, “केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा CBI और ED का इस्तेमाल कर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अन्य नेताओं और उसके मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाएगी।”
आतिशी ने दिए बड़े बयान
उन्होंने दावा किया, “इसके बाद वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाना बनाएंगे क्योंकि वे उन्हें हरा नहीं पाए हैं। फिर वे तेजस्वी यादव को निशाना बनाएंगे क्योंकि वे बिहार में गठबंधन नहीं तोड़ पाए हैं। फिर केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को भी निशाना बनाया जाएगा।”
आतिशी ने दोहराया कि ‘आप’ नेता जेल जाने से नहीं डरने वाले और वे अपनी अंतिम सांस तक संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?
Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी
aam, aam aadmi party, arvind kejriwal, bjp, pm modi, atishi