Advertisment

BJP ने वीडियो के जरिए दिखाया अरविंद केजरीवाल का शीशमहल: पर्दों से लेकर टीवी तक की बताई रेट, देखें लिस्ट

Kejriwal Sheeshmahal Video: BJP ने रविवार की शाम को दिल्ली के CM हाउस का नया वीडियो जारी कर दिया, जिसमें कई खुलासे किए गए हैं।

author-image
Shashank Kumar
Kejriwal Sheeshmahal Video

Kejriwal Sheeshmahal Video: दिल्ली चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जारी है, जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है। इसी कड़ी में भाजपा ने गणतंत्र दिवस यानी रविवार की शाम को दिल्ली के CM हाउस का नया वीडियो जारी कर दिया, जिसमें कई खुलासे किए गए हैं। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल इसी बंगले में रहते थे। 

Advertisment

सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वीडियो

भाजपा ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो (Kejriwal Sheeshmahal Video) शेयर किया है। इसमें केजरीवाल के घर में लगे बॉडी सेंसर, रिमोट वाले पर्दे के साथ-साथ टीवी की भी कीमत भी बताई गई है। बीजेपी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘आइये! आपको महाठग अरविंद केजरीवाल के व्यभिचार के शीशे के महल की सैर कराते हैं।’

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 26, 2025


भाजपा ने बताईं सामान की कीमतें

इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर करने के साथ ही भाजपा ने घर में मौजूद सामान की कीमतें भी बताईं। भाजपा के अनुसार, केजरीवाल के घर में 4 से 5.6 करोड़ रुपये मूल्य के बॉडी सेंसर और रिमोट वाले 80 पर्दे, 64 लाख रुपये मूल्य के 16 टीवी, 10-12 लाख रुपये मूल्य की शौचालय सीटें और 36 लाख रुपये मूल्य के सजावटी खंभे हैं।
Kejriwal Sheeshmahal Video

‘AAP का मतलब है- अवैध आय वाली पार्टी’

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने आप को अवैध कमाई वाली पार्टी बताया। उन्होंने नरेला में एक रैली के दौरान कहा, ‘आपने झूठ बोलकर वोट बटोरे और आगे बढ़ गए।’ AAP का मतलब है- अवैध आय वाली पार्टी। वे दिल्ली से पैसा लेकर पंजाब, गुजरात और गोवा में चुनाव लड़ते हैं।
शाह ने कहा कि आप के लोगों ने कहा था कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी बना ली। उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, हमने कांग्रेस का समर्थन ले लिया है।’ उन्होंने कहा था कि वे सुरक्षा, कार और बंगला नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने सुरक्षा, कार ली और करोड़ों का शीशमहल बनवा लिया।

Advertisment

दिसंबर में भी भाजपा ने जारी किया था घर का वीडियो

दिसंबर में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के घर का एक वीडियो जारी किया था। 9 दिसंबर को भाजपा ने आरोप लगाया था कि खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल ने अपने आवास के लिए 'शीश महल' बनवाया है।
उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने सरकारी आवास नहीं लेने का वादा किया था लेकिन अब उन्होंने इसे 7 स्टार रिसॉर्ट जैसा बना दिया है। भाजपा के अनुसार, घर में 1.9 करोड़ रुपये के संगमरमर और ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया, 1.5 करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण कार्य किया गया और 35 लाख रुपये की लागत से जिम और स्पा का निर्माण किया गया।

ये भी पढे़ं: MP के इन शहरों में नेताओं ने किया झंडा वंदन, देखें शानदार तस्वीरें

बंगले को सजाने के लिए 45 करोड़ रुपये खर्चे

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को बताएं कि जब कोविड महामारी के दौरान विकास कार्य बंद थे, तो उन्होंने अपने बंगले को सजाने के लिए 45 करोड़ रुपये कैसे खर्च किए।
इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सफाई देते हुए कहा कि यह मकान 1942 में बना था और इसकी हालत बेहद जर्जर थी। घरों की छतें टपक रही थीं और कुछ स्थानों पर तो ढह भी गई थीं। मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ऑडिट के बाद ही किया गया।

Advertisment

ये भी पढे़ं: अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF जवानों का जोश हुआ हाई, देखें तस्वीरें

amit shah bjp Kejriwal Sheeshmahal Video Sheeshmahal Rate List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें