नई दिल्ली। (भाषा) पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वादा किया कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव जीतती है तो उस राज्य में मुफ्त बिजली दी जायेगी। अपने चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले आप नेता ने यह भी दावा किया कि पंजाब में महिलाएं महंगाई से बहुत नाराज हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।’’ पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
Delhi CM @aravindkejriwal will announce a huge poll promise for the upcoming Punjab election in 2022. He also promised like in Delhi, Punjab will also get 200 units of free electricity if AAP came to power. #KejriwalinPunjab pic.twitter.com/XaxCrClVeK
— zollical (@zollical) June 28, 2021