Maharashtra: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके आवास मातोश्री में मुलाकात की। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, सांसद राघव चड्ढा भी केजरीवाल के साथ मौजूद थे।
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कोर्ट ने शिवसेना का नाम और धनुष-बाण चिन्ह एकनाथ शिंदे को सौंप दिया है वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी शराब घोटाले और जासूसी मामले में उलझी हुई है। जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल और उद्धव ने चुनावी गठबंधन के बारे में विचार-विमर्श किया है। केजरीवाल ने कहा, “भारत में केवल एक ही पार्टी है जो 24X7 चुनावों के बारे में सोचती है। हम वह पार्टी नहीं हैं। हमारे सामने किसान और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे हैं। चुनाव आने पर हम चुनाव पर चर्चा करेंगे।”
वह शेर का बेटा
केजरीवाल ने कहा ने आगे कहा, “उद्धवजी की पार्टी चोरी हो गई है – नाम, प्रतीक सब कुछ। लेकिन मैं केवल एक बात कहना चाहता हूं कि उनके पिता शेर थे और वह शेर का बेटा हैं। मुझे विश्वास है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और स्वीप करेंगे। आने वाले चुनाव में जनता का समर्थन उनके साथ है।”
वहीं केजरीवाल के साथ भगवंत मान की मुंबई में मौजूदगी सवाल खड़े कर रही है। लोगों का कहना है कि जहां पंजाब सुलग रहा है, वहीं मान मुंबई घूम रहे है। गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में अपहरण के एक मामले में लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी को लेकर खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस के बीच भारी झड़प हो गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को तूफान को रिहा कर दिया गया।