Arvind Kejriwal in Chandigarh: चंडीगढ़ में केजरीवाल की ‘विजय यात्रा’, रोड शो के दौरान कही यह बात

चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर बृहस्पतिवार को आयोजित की गयी विजय यात्रा का नेतृत्व पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया।केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित 14 पार्षदों को चंडीगढ़ के लोगों की सेवा, गलत काम नहीं करने और पार्टी के साथ कभी धोखा नहीं करने तथा पार्टी नहीं छोड़ने की शपथ दिलायी ।
चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में 35 में से आम आदमी पार्टी को 14 जबकि भाजपा को 12 सीटें मिली हैं। कांग्रेस के हिस्से में आठ सीट जबकि शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में एक सीट आयी है। इन चुनावों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। निगम के परिणाम 27 दिसंबर को घोषित हुये थे।केजरीवाल ने इस जीत को ‘चमत्कार’ करार दिया और इसके लिये चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद किया ।