Advertisment

Arvind Kejriwal : बूस्टर खुराक देने को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा से खुश हूं: केजरीवाल

Arvind Kejriwal : बूस्टर खुराक देने को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा से खुश हूं: केजरीवाल Arvind Kejriwal: Happy with PM's announcement to give booster dose: Kejriwal

author-image
Bansal News
Arvind Kejriwal : बूस्टर खुराक देने को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा से खुश हूं: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 निरोधक टीकों की बूस्टर खुराक देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा पर शनिवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह सभी लोगों को दी जानी चाहिए। केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अब 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी कोविड-19 रोधी टीका दिया जाएगा।

Advertisment

70 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली है

इस सप्ताह के शुरू में, केजरीवाल ने केंद्र से आग्रह किया था कि वे टीके की दोनों खुराक पहले से ही ले चुके व्यक्तियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दें। उन्होंने साथ ही कहा था कि दिल्ली सरकार के पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा है।केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए बूस्टर खुराक की घोषणा की। बूस्टर खुराक सभी को दी जानी चाहिए। इसके अलावा, 15-18 साल के बच्चों को अब टीका लगाया जाएगा, यह सुखद बात है।’’दिल्ली में, लक्षित 1.48 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक खुराक दे दी गई है, जबकि 70 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली है।

Arvind Kejriwal Delhi CM Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal in Punjab arvind kejriwal Latest News arvind kejriwal latest news today arvind kejriwal latest speech arvind kejriwal latest press conference arvind kejriwal latest interview kejriwal latest kejriwal latest speech arvind kejriwal in gurdaspur punjab arvind kejriwal jansabha in gurdaspur arvind kejriwal on omicron kejriwal latest press conference
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें