Advertisment

Arvind Kejriwal: सरकार ने शुरू किया 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', बोले- दिल्ली का हर बच्चा सच्चे अर्थों में होगा देशभक्त

Arvind Kejriwal: सरकार ने शुरू किया 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', बोले- दिल्ली का हर बच्चा सच्चे अर्थों में होगा देशभक्त Arvind Kejriwal: Government started 'patriotic course', said - every child of Delhi will be a patriot in true sense

author-image
Bansal News
Arvind Kejriwal: सरकार ने शुरू किया 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', बोले- दिल्ली का हर बच्चा सच्चे अर्थों में होगा देशभक्त

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के महत्त्वाकांक्षी ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ की मंगलवार को शुरूआत करते हुए कहा कि दिल्ली का हर बच्चा सच्चे अर्थों में देशभक्त होगा।

Advertisment

क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल लोग केवल तिरंगा फहराने या राष्ट्रगान गाते वक्त ही देशभक्ति महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा, “पिछले 74 सालों में हमें अपने स्कूलों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित पढ़ाया गया लेकिन बच्चों को 'देशभक्ति' नहीं पढ़ाई गई। देशभक्ति हम सभी के अंदर है लेकिन इसे प्रेरित करने की जरूरत है। दिल्ली का हर बच्चा सच्चे अर्थों में देशभक्त होगा। 'देशभक्ति पाठ्यक्रम ' देश के विकास में सहायक सिद्ध होगा और भारत को तेजी से आगे ले जाएगा।''

Advertisment

भारत माता की जय', 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें ऐसा माहौल विकसित करने की जरूरत है, जिसमें हम सभी और हमारे बच्चे हर कदम पर देशभक्ति महसूस करें।”केजरीवाल ने कहा कि सभी तरह के पेशेवर सामने आ रहे हैं 'देशभक्त पेशेवर' विकसित नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, “ इसका मतलब यह नहीं है कि हम व्यवसायों को बढ़ावा नहीं देंगे। हम सभी प्रकार की शिक्षा का समर्थन करना जारी रखेंगे लेकिन हम उनमें देशभक्ति के मूल्यों को जोड़ेंगे। हम 'देशभक्त' डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, अभिनेता, गायक, कलाकार, पत्रकार आदि विकसित करेंगे।”

Advertisment

नर्सरी से कक्षा 12 तक 'देशभक्ति पाठ्यक्रम' की शुरूआत की जाएगी। पाठ्यक्रम में कोई पाठ्यपुस्तक नहीं होगी। सहायक छोटी पुस्तिका होंगी जो तीन समूहों के लिए डिजाइन की गई हैं- नर्सरी से पांचवी कक्षा तक, छठी से आठवीं कक्षा तक और नौवीं से 12वीं कक्षा तक।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हम भगत सिंह, हेमू कलानी, झांसी की रानी और तात्या टोपे की लड़ाइयों के बारे में बात करते हैं, लेकिन हम कभी इस बात पर चर्चा नहीं करते कि ऐसा क्या हुआ कि उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ी।” उन्होंने कहा कि देशभक्ति पाठ्यक्रम इस कमी को पाटेगा।

Bansal News bansal AAP (Delhi Government delhi school दिल्ली Arvind Kejriwal CM Arvind kejriwal अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार chief minister Arvind Kejriwal Delhi government patriotic curriculum Delhi Government Schools Patriotic curriculum patriotic curriculum complete syllabus patriotic curriculum syllabus What is patriotic curriculum दिल्ली सरकारी स्कूल देशभक्ति पाठ्यक्रम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें