Arvind Kejriwal Jail News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शराब घोटाले मामले (liquor scam case) में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है।
इस दौरान ED ने दावा किया है कि वह मेडिकल आधार पर Bail लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल (sugar level) बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए।
कोर्ट के सामने ED ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 टाइबिटीज (type 2 diabetes) है लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं। वह ऐसा जानबूझकर (Intentionally) कर रहे हैं।
हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कोशिश: ED
अरविंद केजरीवाल Health Ground पर बेल लेने की कोशिश कर रहे हैं। ED ने कहा है कि जेल में अरविंद केजरीवाल आलू, आम और मिठाई खा रहे हैं ताकि उनका शुगर लेवल (sugar level) बढ़ जाए और वो बेल हासिल कर सकें।
जेल में केजरीवाल की बिगड़ी थी तबीयत
करीब एक सप्ताह पहले Tihar Jail में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई थी । जेल प्रशासन की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन (health bulletin) में शुगर लेवल बिगड़ा हुआ बताया गया था।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जांच में fasting blood sugar 160 पाया गया था । वहीं नॉर्मल ब्लड शुगर (normal blood sugar) फास्टिंग 70 से 100 के बीच माना जाता है।
तिहाड़ प्रशासन ने जारी किया था हेल्थ बुलेटिन
तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) के मुताबिक अरविंद केजरीवाल जब 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल आए थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था। 7 अप्रैल को लिए गए वजन के मुताबिक वजन 66 किलोग्राम हो गया। यानी 1 किलो वजन बढ़ गया था।
लेकिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आरोप लगाया था कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल का 4 किलो वजन घटा है। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री समेत किसी भी कैदी के स्वास्थ्य से जुड़ी (health related) व्यक्तिगत जानकारी (personal information) शेयर नहीं की जाती है।