Advertisment

Arvind Kejriwal: फ्री बिजली, 2 करोड़ रोजगार...केजरीवाल की 10 गारंटी; बोले- BJP की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ेंगे

Arvind Kejriwal 10 Guarantees: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांन्फ्रेंस में देशवासियों को 10 गारंटियां दी हैं।

author-image
aman sharma
Arvind Kejriwal: फ्री बिजली, 2 करोड़ रोजगार...केजरीवाल की 10 गारंटी; बोले- BJP की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ेंगे

Arvind Kejriwal 10 Guarantees: तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की तरफ से देश की जनता के सामने 10 बड़ी गारंटियां दी हैं।

Advertisment

केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर केंद्र में आम आदमी पार्टी को चुनेगी तो वह देश के विकास को 10 (Arvind Kejriwal 10 Guarantees) अलग-अलग तरीकों से सुनिश्चित करेंगे। दिल्ली सीएम ने प्रेस कांन्फ्रेंस के जरिए देश के सामने यह 10 गारंटियां पेश कीं। चलिए आपको बताते हैं केजरीवाल ने देश को क्या 10 गारंटियां दी हैं।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1789572636709666857

आप की गारंटी नंबर एक- 24 घंटे फ्री बिजली

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal 10 Guarantees) ने कहा कि वह देश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश की बिजली की पीक डिमांड 2 लाख मेगावॉट की है, जबकि हमारे पास 3 लाख मेगावॉट पैदा करने की क्षमता है।

सीएम ने यह भी कहा कि हमारा मैनेजमेंट खराब होने के चलते पावर कट होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर देश में गरीबों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। एक साल में सवा लाख करोड़ का खर्च आएगा, जो सरकार देगी।

Advertisment

गारंटी नंबर दो- सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा

केजरीवाल (Arvind Kejriwal 10 Guarantees) की दूसरी गांरटी सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की है। सीएम ने कहा कि देश भर में हर छात्र को फ्री में पढ़ाया जाएगा। साथ ही सरकारी स्कूलों का स्तर अच्छा किया जाएगा।

इसके साथ ही देश के सभी सरकार स्कूल को अच्छा बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस काम के लिए 5 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें आधा केंद्र और आधा राज्य सरकार देगी।

गारंटी नंबर तीन- मुफ्त अच्छा इलाज

उनकी तीसरी गारंटी (Arvind Kejriwal 10 Guarantees) देश भर में मोहल्ला क्लीनिक खोले की है। उन्होंने कहा कि इसमें गरीब और अमीर दोनों का इलाज बिल्कुल फ्री होगा। साथ ही इलाज भी बेहतर होगा। इसमें जितना भी खर्चा आएगा वह भी सरकार उठाएगी।

Advertisment

गारंटी नंबर चार- सेना को पूरी स्वतंत्रता

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन केंद्र सरकार देशवासियों से यह छुपा रही है। हमारी सरकार केंद्र में आने के बाद हम भारत की जितनी भी जमीन पर चीन का कब्जा है उसे छुड़वाएंगे। साथ ही भारतीय सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1789567935033340408

गारंटी नंबर पांच- अग्निवीर योजना को बंद करेंगे

केजरीवाल (Arvind Kejriwal 10 Guarantees) ने आगे कहा कि जो अग्निवीर योजना शुरू की गई है उसे हम बंद करेंगे। इस योजना के तहत हमारे युवाओं को चार साल बाद निकाल देती है।

साथ ही इससे हमारी सेना भी कमजोर हो रही है। जिसकी वजह से ये योजना बंद की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी बच्चे अभी तक अग्निवीर योजना ते तहत शामिल हुए हैं उन्हें पक्का किया जाएगा।

Advertisment

गारंटी नंबर छ:- किसानों की फसलों के दाम

सीएम केजरीवाल ने छठा दावा है किया है कि अगर जनता उन्हें चुन कर केंद्र में लाती है तो आप स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेगी और उसके अनुसार, किसानों को एमएसपी का मूल्य भी देगी, इससे किसानों को फायदा होगा।

गारंटी नंबर सात- दिल्ली को देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा

दिल्ली के सीएम काफी समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं उन्होंने यह दावा किया है कि केंद्र में उनकी सरकार आने के बाद दिल्ली को पूर्व राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा।

गारंटी नंबर आठ- रोजगार

केजरीवाल (Arvind Kejriwal 10 Guarantees) ने कहा कि 1 साल में 2 करोड़ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। सभी युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए तैयार किए जाएंगे। जबकि वैकेंसी निकलेगी और निष्पक्ष रूप से परीक्षाएं कराई जाएंगी।

Advertisment

गारंटी नंबर नौ- भ्रष्टाचार मिटाना

दिल्ली के सीएम (Arvind Kejriwal 10 Guarantees) ने आगे कहा कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा कर के तोड़ा जाएगा। ईमानदारों को जेल भेजना और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली मौजूदा योजना को समाप्त कर दिया जाएगा। पूरे देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।

गारंटी नंबर दस- व्यापार बढ़ाया जाएगा

अरविंद केजरीवाल ने 10वां दावा किया कि देश के व्यापारियों की मदद भारत सरकार करेगी। हमारे कई बड़े व्यापारी भारत में व्यापार बंद कर विदेश जा चुके हैं, इससे हमारे देश को काफी नुकसान हो रहा है।

जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा और इसका सरलीकरण किया जाएगा। इंडिया गंठबंधन की सरकार का प्लान व्यापार में चीन को पीछे छोड़ना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Toss New Rule: घरेलू क्रिकेट से खत्म हो जाएगा टॉस! BCCI जल्द ला सकती है नया नियम; इस टूर्नामेंट से होगा लागू

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पीएम मोदी के साथ डिबेट पर BJP का पलटवार, बोले-कौन हैं राहुल गांधी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें