Advertisment

Arvind joshi passed away : देश के सबसे पहले सस्पेंड होने वाले आईएएस अफसर अरविंद जोशी का निधन, रोचक रही इनकी जिंदगी

Arvind joshi passed away: देश के सबसे पहले सस्पेंड होने वाले आईएएस अफसर अरविंद जोशी का निधन, रोचक रही इनकी जिंदगी Arvind joshi passed away : The country's first suspended IAS officer Arvind Joshi passed away, his life was interesting

author-image
Bansal News
Arvind joshi passed away : देश के सबसे पहले सस्पेंड होने वाले आईएएस अफसर अरविंद जोशी का निधन, रोचक रही इनकी जिंदगी

भोपाल। मध्यप्रदेश के जाने—माने, सस्पेंडेड व रिटायर्ड आईएएस अरविंद जोशी का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एमपी में जोशी कई मामलो में आरोपी थे, वे आयकर छापे से लेकर प्रवर्तक प्रवर्तन निदेशालय तक के कई मामलों में आरोपी बनाए गए थे।

Advertisment

बता दें कि जोशी दंपती के सरकारी आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने 4 फरवरी 2010 को छापा मारा था। इस दौरान आयकर विभाग ने 3.6 करोड़ रूपये जब्त भी किए थे। वहीं इस छापे के अगले दिन 5 फरवरी को राज्य सरकार ने आईएएस अफसर अरविंद जोशी (1979 बैच) और टीनू जोशी (1979 बैच) को सस्पेंड कर दिया था। अरविंद जोशी देश के ऐसे पहले पहले आईएएस अफसर बर्खास्त किया गया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें